होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /UP News: महिला के तानों का बदला लेने के लिए 4 साल के मासूम को उतारा मौत के घाट, ऐसे हुआ खुलासा

UP News: महिला के तानों का बदला लेने के लिए 4 साल के मासूम को उतारा मौत के घाट, ऐसे हुआ खुलासा

सांकेतिक फोटो: सिद्धार्थनगर में 4 वर्षीय मासूम की हत्या के आरोपी गिरफ्तार.

सांकेतिक फोटो: सिद्धार्थनगर में 4 वर्षीय मासूम की हत्या के आरोपी गिरफ्तार.

Siddharth Nagar Murder Case: मासूम सनी दो भाइयों में सबसे बड़ा था. उसके छोटे भाई की उम्र महज दो माह है. बड़े बेटे की हत ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

हाइलाइट्स

सिद्धार्थनगर में 4 वर्षीय मासूम की हत्या के आरोपी गिरफ्तार
2 भाइयों में बड़ा था मासूम सनी
पिता ने कहा उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं फिर भी की गई हत्या

सिद्धार्थनगर. उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में पुलिस ने 4 वर्षीय मासूम की हत्या का पर्दाफाश कर दिया. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटना जिले के मोहाना थाना क्षेत्र बेलहारी गांव की है. जहां राजेश चौरसिया के 4 वर्षीय बेटे सनी की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने गांव की ही ज्योति यादव और उसके पिता राम मिलन यादव को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ज्योति ने पुलिस को बताया कि सनी की बड़ी मां उसे ताने मारती थी, अपशब्द कहती थी, इसलिए उससे बदला लेने के लिए उसने सनी की हत्या कर दी. ज्योति ने बताया कि उसने दुपट्टे से गला दबाकर सनी की हत्या की और शव को बोरी में भरकर घर के अंदर ही बॉक्स में छिपा दिया था. ज्योति ने सनी के गले और कमर पर मौजूद लॉकेट और करधन को नोनाहवा कस्बे में स्थित एक सर्राफा व्यापारी को मात्र 1700 रुपए में बेच दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया.

बताया गया कि रविवार की दोपहर में शनि अपने चचेरे भाई आर्यन के साथ ज्योति के घर खेलने गया था. थोड़ी देर बाद आर्यन घर वापस आ गया लेकिन उसके साथ सनी नहीं आया. सनी जब देर शाम घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. जब काफी देर तक सनी नहीं मिला तो उसके गुमशुदगी की सूचना पुलिस को भी दी गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने भी सनी की तलाश शुरू कर दी. पुलिस की छानबीन के दौरान सनी का शव ज्योति के घर में एक बक्से के अंदर बोरे में भरकर रखा हुआ मिला.

ऐसे हुआ ज्योति पर संदेह
सनी के गुमशुदगी की सूचना पाकर पुलिस जब गांव में पहुंची तो आर्यन के साथ ज्योति के घर गई. पुलिसकर्मियों को देखकर ज्योति हड़बड़ा गई और एक बॉक्स की तरफ घबराकर देखने लगी. बॉक्स को रस्सी से बांधा गया था इससे पुलिस को संदेह हुआ. पुलिस ने बॉक्स को खोलकर देखा तो दंग रह गई. उसमें सनी का शव रखा हुआ था. मासूम सनी दो भाइयों में सबसे बड़ा था. उसके छोटे भाई की उम्र महज दो माह है. बड़े बेटे की हत्या के बाद मां बेहोशी की हालत में है. पिता राजेश चौरसिया और गांव के अन्य लोगों के मन में बड़े बेटे के हत्या की बात गले नहीं उतर रही है. राजेश चौरसिया ने कहा उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी फिर भी उसके बेटे की हत्या कर दी गई.

ज्योति ने जुर्म कबूला
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने घटनाक्रम की डिटेल देते हुए कहा कि ज्योति यादव ने मासूम के बड़ी मां के ताने और अपशब्द की वजह से उसकी हत्या कर दी. उसने शव को बोरे में भरकर एक बक्से के अंदर छिपा दिया था. पुलिस अधीक्षक ने कहा पुलिस की पूछताछ में ज्योति ने जुर्म को कबूल कर लिया है.

Tags: Brutal Murder, Siddharthnagar News, Uttarpradesh news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें