लक्ष्मण दास ने EOW में इसकी शिकायत दी और EOW ने मामला दर्ज करते हुए सुनील को गिरफ्तार कर लिया. (प्रतीकात्मक फोटो)
सिद्धार्थनगर. सदर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी (BJP) विधायक श्यामधनी राही के गनर प्रवीण सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. विधायक के गनर पर आजमगढ़ के रौनापार में एक 9 साल की बच्ची से दुष्कर्म (Rape) का आरोप लगा है. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने आरोपी सिपाही को सस्पेंड भी कर दिया है.
घटना 28 अप्रैल की बताई जा रही है. 2 मई को आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी बच्ची के पिता ने तहरीर दी थी, जिसपर रौनापार थाने में गनर के खिलाफ दुष्कर्म के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था, तभी से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी.
चुप रहने की दी थी धमकी
पिता का आरोप है कि आरोपी सिपाही ने 28 अप्रैल को उसकी 9 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था. इसके बाद आरोपी ने पुलिस में होने और विधायक का गनर होने का रौब दिखाते हुए मुंह न खोलने की धमकी भी दी थी. इसस परिएवर डर गया, लेकिन बाद में हिम्मत जुटाकर मुकदमा कायम करवाया. एफआईआर दर्ज होने की सूचना मिलने के बाद से ही आरोपी फरार था. 5 मई को रौनापार पुलिस ने सिद्धार्थनगर से आरोपी सिपाही को पकड़ा और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया.
विधायक को मिला दूसरा गनर
आरोपित की गिरफ़्तारी के बाद विधायक को दूसरा गनर मुहैया करवाया गया है. गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को आरोपी गनर प्रवीण सिंह को पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने सस्पेंड कर दिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आजमगढ़ पुलिस द्वारा 3 मई को एफआईआर के बाबत जानकारी दी गई थी, जिसके बाद आरोपी को सस्पेंड करते हुए पुलिस लाइन में अटैच कर दिया गया था. उसी दिन रात में आरोपी की गिरफ्तारी करवाते हुए आजमगढ़ पुलिस को सौंप दिया गया. उन्होंने बताया कि आरोप लगाने वाला परिवार सिपाही का पाटीदार बताया जा रहा है. साथ ही जमीन विवाद भी चल रहा है.
(इनपुट: शरद त्रिपाठी)
ये भी पढ़ें:
प्रवासी श्रमिकों को दी गई दाल नहीं गली, सप्लाई करने वाली कंपनी पर FIR
टूटी सदियों पुरानी परंपरा, सड़क पर हुई बाबा विश्वनाथ की सप्तऋषि आरती
.
Tags: Up crime news, UP police