Siddharthnagar: आरोपी बेटों को पिलिस ने किया गिरफ्तार
सिद्धार्थनगर. यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में कलियुगी बेटों ने रुपयों व जायदाद के लिए अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया और शव को एक नाले के किनारे दफन कर वापस घर लौट आये. जब घर में मां ने बेटों से पूछा कि पिता कहां हैं तो बेटों ने कहा कि नौगढ़ में छोड़ कर आये हैं, जल्द ही घर आ जाएंगे. लेकिन जब पति घर नहीं लौटा तो पत्नी ने पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई,जिसके बाद पूरा मामला खुलकर सामने आया.
पूरा मामला सदर थानाक्षेत्र के मधुबनवा गांव का है, जहां के निवासी परशुराम का अपने बेटों राजाराम व सोनू से जायदाद व शराब के लिए रुपये मांगने की बात को लेकर बीते 4 जून को विवाद हुआ था. इस दौरान बेटों ने जमकर अपने पिता को मारा पीटा था. 5 जून को इसी मामले की शिकायत पुलिस में करने की बात घर मे हुई तो दोनों बेटों ने मिलकर दूध बेचने जा रहे अपने पिता को रास्ते मे जान से मारकर शव को नाले के किनारे दफनाकर घर लौट आये. इधर जब परशुराम (मृतक) घर नहीं लौटा तो उसकी पत्नी सरस्वती ने बेटों ( राजाराम व सोनू) से पूछताछ की तो उन्होंने सही-सही जवाब नहीं दिया. जिसके बाद सदर थाना में पत्नी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद सारी कहानी सामने आ गई.
एसपी यशवीर सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करने का बाद पुलिस ने जब जांच शुरू की तो शक बेटों पर गया. जब बेटों से पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने पिता की हत्या की बात कुबूल कर ली और शव को बरामद करवा दिया. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Siddharthnagar News, UP latest news
PHOTOS: टूटे दिल पर मरहम लगाएगी इस देश की सरकार, अभियान पर खर्च कर रही करोड़ों रुपये, जानें कहां का है मामला
Gangaur 2023: कभी जयपुर से भी ज्यादा फेमस थी बूंदी के इस राजपरिवार की गणगौर, फिर हुआ कुछ ऐसा...
iOS के लिए धांसू फीचर लाएगी WhatsApp, शॉर्ट वीडियो सेंड कर सकेंगे यूजर्स, मिलेगी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड सिक्योरिटी