UP Chunav: शोहरतगढ़ विधानसभा सीट का जानिए हाल.
सिद्धार्थनगर. शोहरतगढ़ विधानसभा सीट कभी कांग्रेस की मानी जाती थी. लेकिन एक बार समाजवादी पार्टी ने देश की सबसे पुरानी पार्टी को यहां से बाहर क्या किया, पिछले एक दशक से ज्यादा समय से कांग्रेस के लिए यह सीट सपना बनकर रह गई. फिलहाल इस सीट पर भाजपा की सहयोगी अपना दल का कब्जा है, जिसने 2017 के विधानसभा चुनाव में शोहरतगढ़ पर भारी मतों से जीत हासिल की थी.
सिद्धार्थनगर जनपद की शोहरतगढ़ विधानसभा सीट पर हुए पिछले 3 चुनावों का इतिहास देखें, तो 2007 में यहां से कांग्रेस पार्टी ने विजयश्री हासिल की थी. कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार चौधरी रवींद्र प्रताप ने शोहरतगढ़ में कम वोटों के अंतर से ही सही, पार्टी को जीत की राह दिखाई थी. लेकिन पांच साल बाद 2012 के चुनाव में पार्टी इस जीत को दोहरा न सकी. तब समाजवादी पार्टी ने अपने कद्दावर नेता लालमुनि सिंह को शोहरतगढ़ से चुनावी मैदान में उतारा, जिन्होंने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को 10 हजार से अधिक मतों से शिकस्त दी थी.
2017 के विधानसभा चुनाव में यूपी में ‘मोदी-लहर’ का व्यापक प्रभाव दिखा, तो शोहरतगढ़ भी इसकी जद में आया. इन चुनावों में भाजपा उम्मीदवार अमर सिंह चौधरी ने बसपा के प्रत्याशी को धूल चटा दी. भाजपा उम्मीदवार ने चुनाव में 67552 वोट हासिल किए, वहीं बसपा प्रत्याशी के हिस्से में 45393 मत ही आ पाए थे. वहीं, 2017 में यहां से कांग्रेस पार्टी की कोई खैर-खबर नहीं दिखी.
.
Tags: UP Election 2022
Team India Counterattack: भारत को डर नहीं, 1-2 नहीं इतनी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए 300+ रन, जीत भी मिली
दुनिया के सबसे दौलतमंद देश, कहीं नहीं ठहरते अमेरिका और ब्रिटेन, यहां हर आदमी रोज कमाता 20,000!
आंखें हो रही हैं कमजोर, धुंधला दिखता है सबकुछ, Eyesight बढ़ाने के लिए आज से ही खाना शुरू कर दें ये 5 फूड