होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /UP Board 10th Result: पलक सिंह और प्रियांशु ने मनवाया अपना लोहा, देखें सिद्धार्थनगर के टॉपर्स की लिस्‍ट

UP Board 10th Result: पलक सिंह और प्रियांशु ने मनवाया अपना लोहा, देखें सिद्धार्थनगर के टॉपर्स की लिस्‍ट

सिद्धार्थनगर में पहली रैंक हासिल करने वाली पलक सिंह डॉक्‍टर बनना चाहती हैं.

सिद्धार्थनगर में पहली रैंक हासिल करने वाली पलक सिंह डॉक्‍टर बनना चाहती हैं.

UP Board 10th Result 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा यूपी बोर्ड 10वीं का परिणाम घोषित कर दिया गया है. इ ...अधिक पढ़ें

सिद्धार्थनगर. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा घोषित यूपी बोर्ड 10वीं के परिणाम में सिद्धार्थनगर के सरदार पटेल इंटर कॉलेज बासी की छात्रा पलक सिंह और कसीरन सीसीएस सेमरा मुस्तहकम के छात्र प्रियांशु अग्रहरि ने जिला टॉप किया है. इन दोनों ने यूपी बोर्ड 10वीं में 600 में 570 अंक (95 फीसदी) हासिल कर सिद्धार्थनगर का गौरव बढ़ाया है.

इसके अलावा रघुबर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज के दुर्गेश गुप्ता ने 567 अंक पाकर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. जबकि कसिरन सीसीएस सेमरा मुस्तहकम के अंकित सोनी ने 564 अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. वहीं, नव ज्योति इंटर कालेज बर्डपुर की छात्रा ज्योति यादव ने 560 अंक प्राप्त कर जिले में चौथा स्थान प्राप्त किया है. इसी प्रकार रघुबर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज के छात्र अजय कुमार रंजन और आरसीजीआईसी इंटर पिपरा भड़ेहर के छात्र सूरज कुमार ने 559-559 अंक हासिल कर जिले में पांचवां स्थान प्राप्त किया है.

इसके अलावा सिद्धार्थनगर जिले शिवपति इंटर कालेज के छात्र दिव्यांश उपाध्याय ने 558 अंक प्राप्त कर छठा स्थान प्राप्त किया है, तो विस्डमवे हायर सेकंडरी शिवनगर उदयराज गंज के छात्र बाल मुकुंद मिश्र ने 556 प्राप्त कर जिले में सातवां, बीएचडीआइसीएच गढ़ी उसका बाजार सिद्धार्थनगर के छात्रा मीनाक्षी उपाध्याय ने 555 अंक के साथ 8वां और विकास इंटर कालेज खेसरहा के छात्र आदित्य ने 554 अंक प्राप्त कर जिले में नौवां, तो रईस अहमद इंटर कालेज इटवा के छात्र अक्षय कनौजिया ने 600 में से 553 अंक प्राप्त कर जिले में 10वां स्थान प्राप्त किया है.

सिद्धार्थनगर की टॉपर ने कही ये बात
सिद्धार्थनगर में हाईस्कूल टॉप करने वाली पलक सिंह ने न्‍यूज़ 18 को बताया कि वह आगे जाकर मेडिकल की तैयारी करना चाहती है. वह बड़ी होकर अच्छी डॉक्टर बनना चाहती है. जबकि पलक सिंह के माता-पिता भी अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर बहुत खुश हैं.

टॉप-10 की सूची में शामिल हाईस्कूल के छात्र/छात्रा
1- पलक सिंह 570/600
1-प्रियांशु अग्रहरि 570/600
2-दुर्गेश गुप्त – 567/600
3-अंकित सोनी- 564/600
4-ज्योति यादव- 560/600
5-अजय कुमार राजन-559/600
5-सूरज कुमार- 559/600
6-दिव्यांश उपाध्याय- 558/600
7-बाल मुकुंद मिश्र-556/600
8-मीनाक्षी उपाध्याय 555/600
9-आदित्य 554/600
10-अक्षय कन्नौजिया 553/600

Tags: Siddharthnagar News, UP Board, UP Board Results

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें