सीतापुर. यूपी के सीतापुर (sitapur) में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा (dinesh sharma) किसान बिल (farmer bill) वापसी पर कहा कि इसकी खूबियां कुछ किसानों को समझाने में सफल नहीं हो पाए. प्रधानमंत्री की जो इच्छा थी कि किसानों की आय दोगुनी हो, किसान बिल के पक्ष में भारत का एक वर्ग भारी संख्या में खड़ा हुआ था, लेकिन कुछ लोगों को समझाने में दिक्कत हुई देरी हुई, इसलिए इसे वापस लेना पड़ा. सोनिया के बयान पर उन्होंने कहा कि किसान कभी पराजित नहीं हो सकता है. वह अन्नदाता है. विपक्ष के लोग जो शोर मचा कर अच्छे काम को कर रहे थे, यह विपक्ष की पराजय है.
प्रधानमंत्री ने बिल तो वापस लिया है, लेकिन किसानों की उन्नति के लिए किए जाने वाली जो उनकी नीति नियत है वह वापस नहीं हुई. केंद्र और राज्य सरकार किसानों की आमदनी को दुगना करने और उनका शोषण रोके जाने को लेकर लगातार काम कर रहे हैं.
किसान कभी पराजित नहीं हो सकता
डिप्टी सीएम सोनिया गांधी के किसानों की जीत के बयान को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि किसान कभी पराजित नहीं हो सकता है. वह अन्नदाता है. विपक्ष के लोग जो शोर मचा कर अच्छे काम को कर रहे थे, यह विपक्ष की पराजय है. उन्होंने किसानों के हित में किए जाने वाले कार्य में बाधा डाली. किसान विपक्ष को वोट के माध्यम से खदेडेगा.
कोई बिल वापस नहीं होगा
डिप्टी सीएम जमीअत उलमा ए हिन्द के अध्यक्ष मौलाना सैय्यद अरशद मदनी के सीएए कानून को वापस लेने के बयान पर कहा कि धारा 370 सहित किसी बिल को वापस नहीं लिया जाएगा, क्योंकि यह लागू हो चुका है. कृषि बिल लागू नहीं हुआ था.
वरुण गांधी के लखीमपुर मंत्री बर्खास्तगी के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है. अगर कोई ऐसी बात है तो पार्टी फोरम में रखें. इसके बाद डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा लालबाग शहीद पार्क में चल रहे प्रादेशिक सांस्कृतिक सम्मेलन में शामिल हुए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Agriculture law latest update, Agriculture law return reaction, Deputy cm dinesh sharma, Sitapur news, Sonia Gandhi