सीतापुर/लखनऊ. उत्तर प्रदेश के जल निगम भर्ती घोटाले (Jal Nigam Recruitment Scam) में सीबीआई कोर्ट (CBI Court) में सोमवार को रामपुर से सपा सांसद आज़म खान (Azam Khan) को व्यक्तिगत रूप से एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया जाएगा. पेशी के बाद उन्हें शाम तक सीतापुर जेल वापस लाया जाएगा. सीतापुर के जेल अधीक्षक ने बताया कि सांसद आजम की लखनऊ सीबीआई कोर्ट में पेशी है. उन्हें सुबह 9:02 बजे लखनऊ के लिए निकले हैं. सीओ सिटी पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि सपा सांसद को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ लखनऊ भेजा गया है.
एसआईटी के वरिष्ठ लोक अभियोजक ओम प्रकाश राय के मुताबिक 19 जुलाई, 2021 को इस मामले में सपा सांसद आजम खान को जरिए वीडियो कान्फ्रेंसिंग न्यायिक हिरासत में लिया गया था. 25 अप्रैल, 2018 को इस मामले की एफआईआर लखनऊ की एसआईटी थाने में निरीक्षक अटल बिहारी ने दर्ज कराई थी. जिसमें आजम खान के साथ ही तत्कालीन ओएसडी सैय्यद आफाक अहमद, नगर विकास उप्र शासन के तत्कालीन सचिव श्रीप्रकाश सिंह, उप्र जलनिगम के तत्कालीन प्रबंध निदेशक प्रेम प्रकाश आसूदानी व तत्कालीन मुख्य अभियंता अनिल कुमार खरे तथा भर्ती प्रक्रिया मे शामिल अन्य को नामजद किया गया था.
प्रियंका गांधी की मायावती, अखिलेश और जयंत से मुलाकात से चढ़ा सियासी पारा, निकाले जा रहे ये मायने!
बता दें कि अखिलेश यादव की सरकार में जल निगम में 122 सहायक अभियंता, 853 अवर अभियंता, 335 क्लर्क, 32 आशुलिपिक समेत कुल 1300 पदों पर भर्तियों में घोटाले का आरोप लगा था. सरकार इस मामले में 122 अभियंताओं को बर्ख़ास्त कर चुकी है. योगी आदित्यनाथ की सरकार ने इस भर्ती घोटाले की जांच एसआईटी से करवाई थी जिसके बाद 25 अप्रैल 2018 को एसआईटी ने जल निगम में भर्ती घोटाले की एफआईआर दर्ज कराई थी. ये पूरा मामला अखिलेश यादव की सरकार में जल निगम की भर्तियों में घोटाले का है. उस वक्त आजम खान जल निगम के चेयरमैन थे, लिहाज़ा उनको इसमें आरोपी बनाया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Azam Khan, CM Yogi, Lucknow news, Samajwadi party, Sitapur news, UP news, UP police, Yogi government
French Open 2022: 'लाल बजरी के बादशाह' से लेकर जोकोविच तक, फ्रेंच ओपन में इन पांच खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
See Pics: 'राहुल, नाम तो सुना होगा...' तेवतिया ने गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों संग मनाया जन्मदिन, वाइफ बोलीं- हैप्पी बर्थडे, LOVE!
श्रीनगर हाइवे पर धंसी सुरंग के मलबे से चौथा शव मिला, बाकी जिंदगियां बचाने की जद्दोजहद जारी