कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के खिलाफ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. जितिन प्रसाद पर आरोप है कि उन्होंने हरगांव स्थित
के अतिथि गृह में बिना अनुमति की बैठक की थी. इसी मामले में उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
के हरगांव थाने में कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. जितिन प्रसाद क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में जनसंपर्क कर रहे थे. बता दें धौरहरा से पूर्व सांसद जितिन प्रसाद को लखनऊ से राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ाने की चर्चा है. हालांकि अभी तक इस पर कोई फैसला सामने नहीं आया है.
बता दें जितिन प्रसाद 2009 में धौरहरा से लोकसभा चुनाव जीते थे लेकिन 2014 में उन्हें बीजेपी की रेखा वर्मा से हार का सामना करना पड़ा था. यूपीए-2 के दौरान जितिन प्रसाद केंद्र की मनमोहन सिंह सरकार में मंत्री भी रहे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 03, 2019, 08:14 IST