उत्तर प्रदेश के सीतापुर (Sitapur) में नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने जांच के बाद धर्म परिवर्तन की धाराओं में केस दर्ज किया है. मामला तंबौर थाना क्षेत्र में दर्ज किया गया है. पुलिस ने विवेचना के दौरान साक्ष्यों के आधार पर 3/5 उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन परिषद अधिनियम की धारा में मुकदमा तरमीम किया है. पुलिस अधिकारियों की चहल कदमी थाने के गेट से लेकर गांव के गलियारों तक बढ़ गई है.
जानकारी के अनुसार तंबौर थाना क्षेत्र बीती 23 नवंबर की रात एक समुदाय का युवक गांव की ही एक दूसरे समुदाय की नाबालिग बालिका को अपने साथ भगा ले गया था. मामले की जानकारी होने पर बालिका के पिता ने थाने पर तहरीर दी. पिता ने नाबालिग पुत्री के अपरहण करने का आरोप युवक जिबराईल पर लगाया. उन्होंने कहा कि जिबराईल अपने साथियों के सहयोग से उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपरहण कर लिय है. यही नहीं पिता ने युवक द्वारा उसकी बेटी का जबरन धर्म परिवर्तन कराये जाने का भी आरोप लगाया था.
पुलिस ने पिता के द्वारा लगाए गए आरोपों व दी गई तहरीर के आधार पर धारा 363, 366 के तहत मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने इस पूरे मामले को लेकर 4 लोगों को हिरासत में लिया था, जिसमें आरोपी युवक का साथ देने के आरोप में युवक के बहनोई और भाई को पुलिस ने जेल भेज दिया था.
मामले में हिंदू संगठन सक्रिय हुआ और पुलिस के अधिकारियों से मुलाकात कर मामले की गहनता से जांच किए जाने की मांग की. थाना पुलिस ने विवेचना के दौरान साक्ष्यों के आधार पर धारा 363, 366 के तहत पूर्व में दर्ज किए गए मुकदमे में 3/5 उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म सम परिवर्तन परिषद अधिनियम की धारा में मुकदमे को तरमीम किया. धर्म परिवर्तन की धाराओं में मुकदमा तरमीम होने के बाद पुलिस के आला अधिकारी एकाएक सक्रिय हो गए और पुलिस के अधिकारी थाने की दहलीज से लेकर नाबालिग बालिका के गांव के गलियारों में चहलकदमी बढ़ा दी है.
पूरे मामले को लेकर एसपी आरपी सिंह का कहना है कि पिता की तहरीर में जो आरोप लगाए गए थे, उन आरोपों को लेकर मुकदमा पंजीकृत किया गया था लेकिन विवेचना के दौरान जो साक्ष्य सामने आए उसके आधार पर 3/5 उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन परिषद अधिनियम की धारा बढ़ाई गई है. एसपी ने बताया कि इस पूरे मामले को लेकर उनके द्वारा खुद मॉनिटरिंग की जा रही है. आरोपी युवक को पकड़ने व नाबालिग की बरामदगी के लिए 6 टीमों को लगाया गया है. नाबालिग को भगाने में जिन लोगों के द्वारा सहयोग किया गया, उन दो लोगों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा जा चुका है. जल्द ही नाबालिग बालिका व आरोपी युवक की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 04, 2020, 12:00 IST