सीतापुर: पति ने पत्नी का गाल काट जिंदा जलाने का किया प्रयास.
सीतापुर. उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक पति ने रात के अंधेरे में सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया. पति ने पहले पत्नी का गला काटा उसके बाद पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया. हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. राहगीरों को आता हुआ देख हमलावर पति मौके से भाग गया. पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया. घायल महिला जनपद बाराबंकी की रहने वाली है, जो पति के साथ नैमिषारण्य मेला देखने आई हुई थी. यह सनसनीखेज घटना सीतापुर के सिधौली कोतवाली इलाके का है.
बता दें कि बाराबंकी के फतेहपुर थाना क्षेत्र अहिरनपुरवा निवासी सुमित अपनी पत्नी रघुराई के साथ नैमिषारण्य मेला देखने के लिए गया हुआ था. वहां उसने पत्नी के साथ दर्शन किए और मेला देखा. वापस आते समय सुमित ने सिधौली कोतवाली क्षेत्र के एनएच 24 पर स्थित मनवा गांव के निकट एक जंगल के पास अपनी पत्नी रघुराई को जिंदा जलाने के लिए उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. रघुराई कुछ समझ पाती उससे पहले पति सुमित ने चाकू से उसका गला काट दिया. आग लगने से रघराई चिल्लाने लगी. इसी बीच पास के ढाबे पर मौजूद ग्रामीण रोशनी वाली दिशा की तरफ दौड़ पड़े. लोगों को आता हुआ देख हमलावर पति सुमित मौके से भाग गया. लोगों ने किसी तरह से रघुराई के शरीर पर लगी आग को बुझाया और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया, जहां महिला की हालत गंभीर देख उसे देर रात लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.
पहले पति ने भेजा था सुमित के साथ
आपको बताते चलें कि रघुराई का गांव किन्ही के रहने वाले प्रेम राज से विवाह हुआ था. लेकिन रघुराई सुमित से प्रेम करती थी. यहां तक कि उसके सुमित से अवैध संबंध भी थे. इसे लेकर प्रेमराज और रघुराई के बीच हमेशा कहा सुनी हुआ करती थी. जिसके बाद प्रेम राज ने अपनी पत्नी रघुराई को सुमित के साथ भेज दिया था. तब से सुमित और रघुराई एक साथ पति-पत्नी की तरह रहने लगे थे.
सुमित पर पुत्र की हत्या का आरोप
रघुराई और पहले पति प्रेम राज से तीन बच्चे थे. जो रघुराई और सुमित के साथ ही रहते थे. रघुराई का आरोप है की सुमित ने उसके बेटे की फांसी लगाकर हत्या कर दी. जिसकी जानकारी कुछ दिन पहले ही सुमित ने उसे दी. रघुराई का कहना है की पुत्र की हत्या की जानकारी होने पर उसका सुमित से आए दिन विवाद हुआ करता था. इतना ही नहीं रघुराई ने सुमित पर दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध होने का भी आरोप लगाया है.
जल्द गिरफ्तार होगा आरोपी- एएसपी
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली थी एक महिला मनवा चौकी के पास मरणासन्न अवस्था में पड़ी है. जिसके बाद पुलिस ने महिला को सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया. महिला ने बताया कि उसने सुमित यादव नाम के युवक से लव मैरिज किया था. यह उसकी दूसरी शादी थी. महिला के पहले से ही 3 बच्चे थे. सुमित उसे नैमिष दर्शन कराने ले गया था. उसके बाद उसने महिला पर हमला किया और पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया. पुलिस आरोपी सुमित की तलाश में जुटी है. जल्द ही सुमित की गिरफ्तारी की जायेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Husband and wife, Sitapur Crime News, Sitapur news, Uttarpradesh news
Smartphone को सही तरीके से करें इस्तेमाल, लंबे समय तक नहीं आएगी खराबी, नहीं रहेगा डेटा चोरी का खतरा
'कपिल शर्मा शो' के करोड़पति कलाकार, मुफ्त में हंसाने के लेते लाखों, अर्चना सिर्फ हंसने के लिए लेती इतने रुपये
IPL 2023: इस साल 5 खिलाड़ी कह सकते हैं टूर्नामेंट को अलविदा, 'हैट्रिक मैन' भी लिस्ट में शामिल