होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /लोकसभा चुनाव 2019: नेताओं के झूठे वादों से तंग आकर सीतापुर में लगा ये पोस्टर

लोकसभा चुनाव 2019: नेताओं के झूठे वादों से तंग आकर सीतापुर में लगा ये पोस्टर

 चुनाव बहिष्कार का पोस्टर

चुनाव बहिष्कार का पोस्टर

इलाके की जनता विकास कार्य न होने से नाराज हैं. उन्होंने कहा कि तब तक मतदान नहीं करेंगे जब तक उनकी मूलभूत समस्याओं का ठो ...अधिक पढ़ें

    लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बिगुल बज गया है. पहले चरण के चुनाव के लिए 11 अप्रैल को मतदान होगा. इसी कड़ी में सीतापुर में मतदान से पहले चुनाव बहिष्कार का पोस्टर लगने से इलाके में सरगर्मी बढ़ गई है. इस बार किसी गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार नहीं किया बल्कि शहर के शमशेर बाग मोहल्ले के लोगों ने नेताओं के झूठे वादों से तंग आकर लोकसभा चुनाव में मतदान ना करने का फैसला लिया.

    मोहल्ले के लोगों के मुताबिक न सड़क है न ही नालियों से पानी निकलता है और न ही पानी पीने की कोई व्यवस्था है. यहीं नहीं यहां की सबसे बड़ी समस्या बिजली है. उनके मोहल्ले की बिजली को किसी गांव के फीडर से जोड़ रखा गया है और शहर में रहने के बावजूद गांव की तरह बिजली मिल रही है. इससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. लोगों ने अपने मोहल्ले के बाहर बैनर लगाकर इस बात की जानकारी प्रशासन और नेताओं तक पर पहुंचाने का प्रयास किया है.

    इलाके की जनता विकास कार्य न होने से नाराज हैं. उन्होंने कहा कि तब तक मतदान नहीं करेंगे जब तक उनकी मूलभूत समस्याओं का ठोस आश्वासन नहीं मिलता. आपको बता दें कि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी सात चरणों में वोटिंग होनी है. पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल को, दूसरे चरण के लिए 18 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 23 अप्रैल, चौथे चरण के लिए 29 अप्रैल, पांचवें चरण के लिए 6 मई, छठे चरण के लिए 12 मई और सातवें चरण के लिए वोटिंग 19 मई को होगी. नतीजे 23 मई को आएंगे.

    (रिपोर्ट: हिमांशु पुरी)

    ये भी पढ़ें:

    प्रयागराज: बदमाशों ने पति के सामने पत्नी को उतारा मौत के घाट

    लोकसभा चुनाव 2019: जानिए क्यों राहुल और सोनिया गांधी नवरात्रि के दौरान दाखिल करेंगे नामांकन

    फर्रुखाबाद: 40 घंटे से बोरवेल में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही मासूम सीमा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

    पीएम मोदी की रैली: पहले अमरोहा फिर सहारनपुर में करेंगे विपक्ष पर वार

    Tags: BJP, Lok Sabha Election 2019, RSS, Uttar pradesh news, Uttar Pradesh Politics, VHP, Yogi adityanath

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें