इंस्पेक्टर ने फोन कर लड़के से पूछताछ भी की. लड़के ने बताया कि हमने कोई शादी तय नहीं की थी.
रंगेश कुमार सिंह
सोनभद्र. आपने पुरानी फिल्मों मे देखी होगा कि दुल्हन हाथों में मेहदी लगाकर सज धज कर बारात के आने का इंतजार कर रही है और बारात अंत समय पर नहीं आती है. ऐसा ही एक मामला यूपी के सोनभद्र में भी सामने आया है.
बीजपुर थाना क्षेत्र में एक दुल्हन को हाथों में मेहंदी लगाकर पूरी रात सज धज कर मंडप में बारात का इंतजार करना पड़ गया, लेकिन बारात नहीं आई. देर रात लड़की पक्ष ने लड़के से फोन पर बात की तो कहा गया कि 11 बजे तक बारात पहुंच जाएगी. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.
धीर-धीरे सारे मेहमान चले गए. बाद में दुल्हन और उसके परिजन अपने आप को ठगा महसूस कर अपनी किस्मत को कोसते रहे. मामला सुबह थाने पहुंचा. इंस्पेक्टर ने फोन कर लड़के से पूछताछ भी की. लड़के ने बताया कि हमने कोई शादी तय नहीं की थी. ना ही बारात आने की कोई बात हुई थी. बाद में लड़की पक्ष अपनी ही गलती स्वीकार करते हुए बिना शिकायत के थाने से चले गया.
बीजपुर थाना क्षेत्र निवासी रामसहाय गौड़ की पुत्री की बारात गोरखपुर से अग्रवाल धर्मशाला बीजपुर में आनी थी. इस दौरान पूरी रात दुल्हन इंतजार करती रही. दूल्हे युवराज ने कहा कि बारात लाने की बात नहीं हुई थी. लड़की की सौतेली मां मुझसे इंस्टरग्राम पर बात करती थी. वह मुझसे अपनी बेटी से शादी का जबरन दबाव बना रही थी. बता दें कि लड़की की यह दूसरी मां है, जो मुस्लिम समुदाय से है. लड़के से इनकी दोस्ती इंस्ट्राग्राम पर हुई औऱ ना जानें कैसे और क्या बातें हुई. बाद में लड़की के पिता अपने बेटी की शादी पक्का मानकर शादी की पूरी तैयारी करते हुए बारात का इंतजार करते रहे.
क्या कहती है लोकल पुलिस
थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि दुल्हन और उसकी मां की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है. अब खुद दूल्हे की छानबीन किए बिना शादी की तारीख पक्की करने की गलती मान रही है. दुल्हन के पिता ने पूरी तैयारी की थी.
.
Tags: Child marriage, UP police