रिपोर्ट – रंगनेश सिंह
सोनभद्र. ओबरा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाकर विधानसभा पहुंचे संजीव सिंह गोंड 2017 में पहली बार विधायक बने थे. संजीव सिंह गोंड अनुसूचित जनजाति के भाजपा से एकमात्र विधायक थे. उन्हें इसका इनाम मिल रहा है और योगी मंत्रिमंडल में उन्हें दोबारा शामिल किया गया है.
वर्ष 2017 में प्रदेश की दो सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हुई थीं. यह दोनों सीटें सोनभद्र के हिस्से आई थीं. इसमें ओबरा से भाजपा ने संजीव सिंह गोंड को प्रत्याशी बनाया था, जबकि दूसरी सीट अपना दल-एस के हिस्से में गई थी.
ओबरा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी संजीव गोंड को 78243 मत मिले तो वहीं, दूसरे नंबर पर रहे माजवादी पार्टी के प्रत्याशी अरविंद गौड़ को 51526 मत मिले हैं. बता दें कि संजीव की पत्नी लीला देवी भी चोपन से ब्लॉक प्रमुख चुनी गई हैं. उनके उनके तीनों बेटे पढ़ाई कर रहे हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस दौरान मंच पर पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहे. सीएम योगी के बाद केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. सीएम योगी, उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के अलावा, सुरेश खन्ना, सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्र सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली.
योगी मंत्रिमंडल में 20 विधायकों को राज्यमंत्री का प्रभार दिया गया है. इन सभी नेताओं ने आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में मंत्रीपद की शपथ ली. योगी मंत्रिमंडल में यूपी के जाति समीकरण का भी खास ध्यान रखा गया है.
1- बलदेव सिंह ओलख
2- दिनेश खटीक
3- मयंकेश्वर सिंह
4- संजीव गोंड
5- संजय गंगवार
6- अजीत पाल
7- जसवंत सैनी
8- मनोहर लाल मन्नू कोरी
9- रामकेश निषाद
10- के पी मलिक
11- बृजेश सिंह
12- सोमेंद्र तोमर
13- राकेश राठौर गुरु
14- सुरेश राही
15- अनूप प्रधान ‘वाल्मीकि’
16- प्रतिभा शुक्ला
17- सतीश शर्मा
18- रजनी तिवारी
19- विजय लक्ष्मी गौतम
20- दानिश आजाद अंसारी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chief Minister Yogi Adityanath, UP Government cabinet