बदमाश को पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने मंगलवार सुबह एक मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने रिंकू के पास से एक बाइक, पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस इनामी बदमाश से पूछताछ में जुटी है.
पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि 50 हजार का इनामी रिंकू सिंह आज करौंदी कला थाना क्षेत्र में रहने की सूचना मिली. इसी सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करके बदमाश को पकड़ने की कोशिश की. पुलिस को देखकर बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में रिंकू के पैर में गोली लगी. घायल बदमाश को अखंड नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से डाॅक्टरों ने उससे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
एसपी के मुताबिक बदमाश रिंकू के ऊपर हत्या लूट जैसे 20 अपराधी मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस ने रिंकू के पास से एक बाइक, पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस का दावा है कि इनामी बदमाश की गिरफ्तारी से अपराध में कमी आएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 25, 2018, 13:33 IST