सपा प्रमुख अखिलेश यादव. (File Photo)
सुलतानपुर. जौनपुर (Jaunpur) में निजी कार्यक्रम में जाते समय सुलतानपुर (Sultanpur) जिले में मीडिया से बातचीत में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार को लैपटॉप से नहीं बल्कि शौचालयों से प्रेम है. उन्होंने कहा कि समाजवादियों के लैपटॉप अभी भी चल रहे हैं लेकिन इनके शौचालय नहीं चल रहे. निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर अखिलेश यादव ने कहा कि इसका उद्घाटन तो हमारी सरकार में हुआ था, पर मौजूदा सरकार अभी तक नहीं बना पाई. नाम समाजवादी का था इसलिए मौजूदा सरकार जल्दी काम नहीं कर रही.
अखिलेश यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार ने 108 एम्बुलेंस बर्बाद कर दी, 102 बर्बाद कर दी, हम ये जानना चाहते हैं कि अब पुलिस में क्या बदलाव आ गया? जो 100 को बदलकर 112 कर दी. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने इंजीनियरों को तो सांड पकड़ने में लगा दिया. अगर इनके पास इंजीनियर हैं तो जाएं देखें हम गोमती को किस तरह से साफ करना चाहते थे. हम गंगा को साफ करने में उनका सहयोग करना चाहते हैं.
जो काम है वो भी नहीं कर पा रहे मुख्यमंत्री
इसके अलावा गठबंधन के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कोई गंठबंधन नहीं करेंगे. अकेले चुनाव लड़ेंगे. अखिलेश ने कहा कि बाबा मुख्यमंत्री जी कितने अच्छे हैं, जो काम उनका है, वो भी नहीं कर पा रहे हैं. वो प्रदेश में एक जगह भी ऐसी नही बची, जहां किसानों ने फसल को गायों से बचाने के लिए तार न लगाएं हों. भावी प्रधानमंत्री के सवाल पर बोले अखिलेश-हमारी लड़ाई बाबा मुख्यमंत्री जी से है पहले वो हटें.
इनपुट: आलोक कुमार श्रीवास्तव
ये भी पढ़ें:
योगी सरकार के मंत्री बोले- नेता का पढ़ा-लिखा होना जरूरी नहीं
प्रेमी और विवाहिता के नाक काटने के मामले में ससुर गिरफ्तार, 9 के खिलाफ FIR
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Akhilesh yadav, Samajwadi party, Sultanpur news, Up news in hindi, Uttarpradesh news, Yogi government
हार के 5 नहीं, बस एक ही है कारण, जिससे रोहित शर्मा की टीम इंडिया ने गंवा दी वनडे सीरीज
आप भी स्वाद के लिए खाते हैं काली मिर्च, जान लें हेल्थ बेनिफिट्स भी, 5 बड़ी बीमारियों को दे सकती है मात
Padma Awards 2023: कुमार मंगलम बिड़ला, एसएम कृष्णा समेत कई हस्तियों को राष्ट्रपति ने दिए पद्म पुरस्कार, देखें PHOTOS