पार्टी (Party) करने के बाद नशे (Drunk) की हालत में कार (Car) की खिड़की से लटक रहे एक चीनी नागरिक (Chinese Citizen) की गिरने के कारण सोमवार देर रात मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जांग लिसू यहां पर निवेश (Investment) करने के मकसद से आया था और उसने नोएडा सेक्टर 18 में दो स्थानीय कारोबारियों के साथ शराब पी और फिर उन्हीं के साथ गेस्ट हाउस जाने के लिए निकला था लेकिन रास्ते में वह खिड़की से लटक रहा था और कार से गिर गया. बताया जा रहा है कि इस दौरान कार चालक को भी इस बात का पता नहीं चला. बाद में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर उसकी मौत हो गई.
की एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली निवासी संदीप कुमार की सेक्टर 63 में बैट्री बनाने की फैक्ट्री है. उसकी कंपनी की विजिट के लिए 4 अगस्त को लिसू भारत आया था और सेक्टर 70 में स्थित कंपनी के ही गेस्ट हाउस में रुका हुआ था. संदीप ने पुलिस को बताया कि गुरुवार रात को सेक्टर 18 में संदीप और उसी के साथ काम करने वाली एक महिला ने लिसू के साथ पार्टी की. इस दौरान सभी ने जमकर शराब पी. बाद में दोनों महिला को छोड़ने के लिए निकल गए. लिसू कार की पीछे की सीट पर बैठ गया. महिला को छोड़ने के बाद लिसू ने कार की खिड़की खोल दी और बाहर लटक गया. इस दौरान अचानक वह गिर गया. लेकिन इस बारे में संदीप को कुछ पता नहीं चला क्योंकि वह भी काफी नशे में था. बाद में जब उसे होश आया तो उसने लिसू को कार में न पाकर उसे कॉल किया. तो पता चला कि वह अस्पताल में भर्ती ही.
गुरुवार को हुई इस घटना के बाद सोमवार को लिसू ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने मामले में संदिग्ध मौत का मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस अब सभी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 04, 2019, 08:43 IST