कुरान और हदीस की आड़ में 3 तलाक, हलाला और बहुविवाह का जमकर फायदा उठाया जा रहा है. ताजा मामला यूपी के बरेली से है जहां वेश्यावृत्ति करने से मना करने पर पति ने पत्नी को
दे दिया. पत्नी ने अब
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन फ़रहत नक़वी के पास मदद की गुहार लगाने पहुंचीं रफत का आरोप है कि उसके पति ने उसे इस वजह से तलाक़ दे दिया क्योंकि उसने वेश्यावृत्ति करने से मना कर दिया था. रफत ने बताया कि उसका पति घर में गैर मर्दों को लेकर आता था और उनके साथ हमबिस्तर होने का दबाव बनाता था जब वो इनकार करती थी तो उसे मारता पीटता था.
किला इलाके की रहने वाली रफत की शादी प्रेमनगर के शाहाबाद के रहने वाले मुमताज के साथ एक मई 2017 को हुई थी. रफत का आरोप है कि उसके शौहर ने पहले से ही तीन शादियां कर रखी है. लेकिन शौहर उनके साथ मारपीट करता था इस लिए सभी उसे छोड़ चली गई. 22 जुलाई को रफत को उसके पति ने मारपीट कर घर से निकाल दिया. रफत का कहना है कि 29 जुलाई को उसका पति घर आया और उसके साथ मारपीट की. मारपीट करने के बाद 3 बार तलाक़ बोल दिया.
रफत ने 'मेरा हक' फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी से मदद की गुहार लगाई है. फरहत नकवी का कहना है कि पीड़ित महिला अपनी समस्या लेकर आई है. शौहर उससे वेश्यावृत्ति कराना चाहता था मना करने पर उसे तलाक दे दिया. फ़रहत नक़वी का कहना है रफत की हरसम्भव मदद की जाएगी. मेरा हक़ फाउंडेशन कानूनी लड़ाई लड़ेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 02, 2018, 18:24 IST