पुलिस की वर्दी पहनकर लूटपाट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

पुलिस की गिरफ्त में खड़ा आरोपी.
ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) थाना बीटा-2 पुलिस ने दो नकली पुलिस (Police) वालों को गिरफ्तार किया है, जो पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों के साथ लूटपाट (Loot) करते थे.
- News18Hindi
- Last Updated: September 10, 2020, 7:47 PM IST
नोएडा. ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) थाना बीटा- 2 पुलिस ने एलजी गोल चक्कर पर चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध युवकों को पुलिस (Police) की वर्दी पहने गिरफ्तार किया है. शक होने पर गहन पूछताछ में सामने आया कि दोनों नकली पुलिस बनकर लोगों से लूटपाट करते थे. वहीं इनके दो साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहे. आरोपियों के पास से पुलिस ने लूट मे प्रयुक्त हथियार और 1500 रिपये. दो जोडी बैज उत्तर प्रदेश पुलिस और दो नेम प्लेट और नकली पहचान पत्र और आधार कार्ड बरामद किया है.
पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान राजेश कुमार और राम अवतार के रूप में की है. दअरसल ये दोनों सड़क किनारे सूनसान इलाके में बाइक खड़ी करके पुलिस की वर्दी पहनकर राहगीरों से लूटपाट करते थे. थाना बीटा-2 पुलिस ने इनको एलजी गोल चक्कर के पास चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया और पूछताछ में इन्होंने अपने गुनाह कबूल किया. जबकि इनके अन्य दो साथी हातम और देवेंद्र फरार हो गए.
Lucknow : प्रयागराज के 9 और महोबा के 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड, भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान जारी
डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि इनके पास से लूट मे प्रयुक्त मो0सा0 और 1500 रूपये. दो जोडी बैज उत्तर प्रदेश पुलिस के, दो नेम प्लेट और हो0गा0 व पी0सी0 का पहचान पत्र और आधार कार्ड बरामद किया है. वही फरार अभियुक्तों की तलाश की जा रही है. जांच में सामने आया कि कल एक आशुतोष नाम का व्यक्ति टॉयलेट कर रहा था तभी इन चोरों ने उसे पकड़ लिया और उससे कहा कि तुम यहां टॉयलेट क्यों कर हो.आपको थाना जाना पड़ेगा और उससे 2500 रुपए लूटकर उसे छोड़ दिया. पीड़ित ने 100 नंबर पर काल किया जिसके बाद पुलिस ने छानबीन की तो या मामला प्रकाश में आया और इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस को यकीन है कि ये आरोपी कई बड़ी लूट से पर्दा उठा सकते हैं. फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस के कब्जे में हैं.
पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान राजेश कुमार और राम अवतार के रूप में की है. दअरसल ये दोनों सड़क किनारे सूनसान इलाके में बाइक खड़ी करके पुलिस की वर्दी पहनकर राहगीरों से लूटपाट करते थे. थाना बीटा-2 पुलिस ने इनको एलजी गोल चक्कर के पास चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया और पूछताछ में इन्होंने अपने गुनाह कबूल किया. जबकि इनके अन्य दो साथी हातम और देवेंद्र फरार हो गए.
Lucknow : प्रयागराज के 9 और महोबा के 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड, भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान जारी