तबरेज तो याद आता है...
उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने रविवार को झारखंड के जमशेदपुर में चोरी करने के शक में मॉब लिंचिंग का शिकार हुए तबरेज अंसारी के मामले में विवादास्पद बयान दिया है. बीजेपी सांसद ने मॉब लिंचिंग के सवाल पर बोलते हुए कहा कि ये मीडिया के लिए तो बहुत बड़ा दुर्भाग्य है, जहां तबरेज अंसारी तो याद आता है, लेकिन सैकड़ों हिन्दू मार दिए गए वो याद नहीं आते. उन्होंने कहा कि कश्मीर में सैनिकों के साथ क्या हो रहा है वो आपको याद नहीं आता.
साक्षी महाराज आगे कहते हैं कि चांदनी चौक में मंदिर तोड़ दिया गया. वहीं, छोटी-छोटी लड़कियों के साथ रेप हो रहा वो आपको नहीं दिख रहा है. बीजेपी सांसद यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि मीडिया के लोग केवल तबरेज अंसारी की बात करेंगे. साक्षी ने कहा कि इस हिंदुस्तान में और भी लोग रहते हैं.
बता दें झारखंड में तबरेज से कथित तौर पर 'जय श्री राम' और 'जय हनुमान' कहने का दबाव बनाया गया. हमलावरों ने इस पूरे घटना का वीडियो बनाया भी बनाया था. तबरेज को 18 जून को चोरी के मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. 22 जून को तबरेज का अस्पताल में मौत हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है और दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.
(रिपोर्ट: अनुज गुप्ता)
ये भी पढ़ें:
गोरखपुर में फरियादियों से मिले CM योगी, कहा- लापरवाही बर्दाश्त नहीं
प्रयागराज: हिस्ट्रीशीटर पीयूष शुक्ला की गोली मारकर हत्या
फिल्मी स्टाइल से फरार हुए इटावा जिला कारागार से 2 कैदी, एक की मौत
.
Tags: BJP, Pm narendra modi, Sakshi maharaj, Uttar pradesh news, Uttar Pradesh Politics, Yogi adityanath, उन्नाव
बहुत कम लोग जानते हैं WhatsApp स्टेटस का ये फीचर, बस एक बटन दबाकर कहें दिल की बात और कर दें पोस्ट, आसान है तरीका
IPL में फ्लॉप, मिल गया WTC Final के लिए टिकट, दिनेश कार्तिक की चमकी किस्मत, इंग्लैंड में असली परीक्षा
Global Day of Parents 2023 Wishes: आज माता-पिता को भेजें ये संदेश, जीवन में मिली हर सीख के लिए करें धन्यवाद