सुब्रत राय सहारा समेत 44 के खिलाफ धोखाधड़ी गबन की एफआईआर दर्ज.
उन्नाव. सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय (Subrata Roy) समेत 44 लोगों पर उन्नाव की सदर कोतवाली में सुप्रीम कोर्ट के एक अधिवक्ता ने मुकदमा दर्ज कराया है. उन पर 5 करोड़ जनता से 2 लाख करोड़ से अधिक के गबन और धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए देर रात मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए अब मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. मुकदमा दर्ज होने के बाद सहारा कम्पनी में काम करने वाले एंजेटों में भी हड़कम्प मचा हुआ है.
सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अजय टण्डन ने सदर कोतवाली में सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय पर 5 करोड़ जनता से 2 लाख करोड़ हड़पकर सायिफिंग ऑफ फंड, अवैध लोन प्राप्ति एंव देना, अवैध निवेश, अवैध शेयर कैपिटल और बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े का जिक्र करते हुए 44 लोगों के खिलाफ तहरीर दी. इस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसमें 49 पन्ने का प्रार्थना पत्र देते हुए कई गम्भीर आरोप लगाकर विस्तृत जानकारी दी है.
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. मुकदमा दर्ज होते ही अब पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं एक टीम कई बिंदुओं के साक्ष्य संकलन में जुटी है. जिले में सहारा बैंक से जुड़े एजेंटो में मुकदमा दर्ज होते ही हड़कम्प मच गया.
इनके खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
अधिवक्ता ने जो तहरीर दी उसमें सुब्रत रॉय सहारा फाउंडेशन सहारा इंडिया, सीमांतो रॉय, सुशांतो रॉय, चांदनी रॉय, ऋचा रॉय, डी के श्रीवास्तव, करुणेश अवस्थी, समर मंडल, अभिषेस दुआ, अजय अरोड़ा, मान सिंह, अरविंद उपाध्याय, वी पी श्रीवास्तव, सीमा, नवेलदू झा, दीपक, राम सिंह यादव, अनूप कुमार चतुर्वेदी, सुबोध कुमार गोयल, शैली शर्मा, शिल्पी घोष, वंदना भार्गव, रवि शंकर दुबे, अशोक रॉय चौधरी, एल अहमद, ओपी दीक्षित, असद अहमद, ए एन मुखर्जी, सीवी थापा, ओपी श्रीवास्तव, जे पी रॉय, डीएस थापा, ए एस रॉय, पीएस मिश्रा, वाई एन सक्सेना, रानोज दस गुप्ता, करुणेश अवस्थी, अनिल कुमार पांडे, रीना जिया, डीके श्रीवास्तव, रोमी दत्ता, प्रदीप श्रीवास्तव, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, अब्दुल दबीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर उन्नाव सदर कोतवाली में क्राइम नम्बर 885 में आईपीसी 420, 467, 468, 471, 120-B, 34 के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Advocate Ajay Tandon, Sahara India, Seemanto Roy, Subrata Roy Sahara FIR, Unnao News