मृतकों की फोटो
उन्नाव. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां एक कार सड़क किनारे खड़ी कंटेनर में घुस गई. घटना के बाद कार सवार लोगों को यूपीडा की एम्बुलेंस से अस्पताल लाया गया. जहां डाॅक्टर ने मृत घोषित कर दिया. सभी मृतक यूपी के गोंडा जिले के रहने वाले है. एक ही परिवार के चार लोगों की मौत की सूचना मिलने पर मृतक के घर में कोहराम मच गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं कार के परखच्चे उड़ गए है.
घटना कोतवाली हसनगंज के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे की है. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में गोंडा से मेहनौन के भाजपा विधायक विनय द्विवेदी के चचेरे भाई, बहन और 2 भांजियां मृतकों में शामिल है. बताया जा रहा है कि विधायक का परिवार दिल्ली से वापस गोंडा आ रहा था. इसी दौरान कार के सामने आचानक कंटेनर आने से उसमें घुस गई. गाड़ी को विधायक के भाई ब्रजेश द्विवेदी चला रहे थे. सूचना मिलने पर विधायक के घर लगा समर्थकों का तांता लगा हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BJP, Car accident, For dgp up, Up crime news, UP police, Uttar pradesh news, Yamuna Expressway, Yogi adityanath, उन्नाव, गोंडा