होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Unnao Murder Case: प्रेमी ही निकला दलित युवती का कातिल, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

Unnao Murder Case: प्रेमी ही निकला दलित युवती का कातिल, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

X
घटना

घटना का खुलासा करते एडिशनल एसपी शशि शेखर सिंह

उन्नाव हत्याकांड: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में 3 दिन पहले हुई दलित युवती की हत्या काे लेकर हड़कंप मच गया था. पुलिस के आला ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट – अनुज गुप्ता

उन्नाव. उत्तर प्रदेश के उन्नाव में 3 दिन पहले हुई दलित युवती की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रेमी ने शौच के बहाने प्रेमिका को घर से बुलाया और शादी का दवाब बनाने लगा, लेकिन जब प्रेमिका ने शादी से इनकार कर दिया तो आरोपी प्रेमी ने गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी प्रेमी मौके से फरार हो गया जबकि उसका फोन मौके पर ही छूट गया. जो मामले के खुलासे में अहम साबित हुआ. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी रिश्ते में मृतका का चचेरा भाई लगता है.

मामला उन्नाव के बीघापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भैसई कोयल गांव है. यहां के बचौनी की 20 वर्षीय बेटी आरती 19 मार्च की सुबह करीब 8 बजे गांव के बाहर खेतों में शौच के लिए गई थी. एक घंटे बीतने के बाद जब वह नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. गांव के ही बाहर तालाब और झाड़ियों के पास उसका शव खून से लथपथ मिला. दलित युवती की हत्या की वारदात से हड़कंप मच गया. एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह को जांच सौंपी थी.

आरोपी ने ऐसे बताई हत्या की वजह

सिंह के नेतृत्व में सीओ बीघापुर विजय आनंद, एसओजी और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू की. सर्विलांस टीम से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस ने मृतका के ही चचेरे भाई को हिरासत में लिया. सिंह ने बताया पुलिस की पूछताछ में चचेरा भाई राजेश ही युवती की हत्या का आरोपी निकला.

सिंह के मुताबिक पुलिस पूछताछ में राजेश ने बताया कि लंबे समय से मृतका और उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था और वह उससे शादी करना चाहता था, लेकिन प्रेमिका लगातार इनकार कर रही थी क्योंकि प्रेमिका दूसरी जगह शादी करना चाह रही थी. जैसे ही इसकी जानकारी आरोपी प्रेमी को लगी, उसने हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस आरोपी राजेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है साथ ही मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है.

Tags: Murder case, Unnao News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें