उन्नाव. उत्तर प्रदेश के उन्नाव स्थित एक पार्क में बच्चों के झूलों को सपा के रंग में रंगवाने वाले अधिकारी पर अब गाज गिर गई है. उन्नाव जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार को निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने यहां निराला पार्क में बच्चों के झूलने के लिए लगाए गए झूलों और ग्रिल को सपा के रंग में पेंट करवा दिया था, जो चुनाव से ठीक पहले शहर में चर्चा का विषय बन गया था. कई लोग इसे यूपी की सियासी हवा के बदलते रुख का इशारा करार दे रहे थे.
इस पार्क की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए थे. इस घटना के सुर्खियों में छाने के बाद डीएम रवींद्र कुमार ने खबरों का संज्ञान लेते हुए विभागीय कार्यवाही के लिए शासन को पत्र भेजा था.
ये भी पढ़ें- यूपी की नई सरकार में ओबीसी और एससी मंत्रियों का रहेगा दबदबा, जानें वजह…
डीएम रवींद्र कुमार के द्वारा भेजे गए पत्र का शासन ने संज्ञान लिया और अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन ने कार्रवाई करते हुए जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार को निलंबित कर दिया है.
आपको बता दें कि उन्नाव में डीएम कार्यालय से महज 50 कदम की दूरी पर यह राजकीय निराला उद्यान पार्क है, जो उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के द्वारा संचालित है. निराला उद्यान पार्क के अंदर बच्चों के लिए पार्क बनाया गया है, जिसमें बच्चों के झूलों के अलावा खेलकूद के अन्य सामान लगे हुए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Samajwadi party, Unnao News, Unnao Police