उन्नाव: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News) में आज बड़ा सड़क हादसा (Road Accident) हो गया. लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे (Lucknow-Agra Expressway) पर रफ्तार का कहर उस वक्त देखने को मिला, जब अनियंत्रित होकर पिकअप पलटने की घटना में घायलों को लेने पहुंचे एंबुलेंस के चालक को बाइक सवार ने ठोकर मार दी. दरअसल, उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर अजीब सड़क हादसे में एम्बुलेंस चालक समेत 2 की मौत हो गई.
दरअसल हुआ कुछ यूं कि एक्सप्रेसवे पर एक पिकअप अनियंत्रित होने की वजह से पलट गई. इसके बाद पिकअप के पलटने की सूचना पर घायलों को लेने एंबुलेंस पहुंची. जब एंबुलेंस का ड्राइव हादसे की फोटो खींच रहा था, तभी चालक को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि एंबुलेंस चालक की तो मौत हुई ही, मगर बाइक पर सवार एक शख्स की भी मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि बाइक पर दो लोग सवार थे, जिनमें से एक की मौत हो गई है और दूसरा गंभीर रूप से घायल है, जिसका सीएचसी औरास अस्पताल में इलाज चल रहा है. बता दें कि बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के सबली खेड़ा गांव के पास की यह घटना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Road accident, Unnao News, Uttar pradesh news