उन्नाव में जांच करती स्वास्थ्य विभाग की टीम
रिपोर्ट- अनुज गुप्ता, उन्नाव
उन्नाव. उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में पुरवा थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में बुखार के साथ शरीर पर दाने पड़ने से लगभग 25 दिनों में 5 बच्चों की मौत हो चुकी है. उन्नाव की पुरवा तहसील के मोहल्ला दलीगढी में बुखार और शरीर पर दाने पड़ने से पीड़ित ढाई साल के एक और बच्चे की मौत हो गई है.
आपको बता दें की उन्नाव के पुरवा तहसील क्षेत्र के दलीगढ़ी मोहल्ला में 17 बच्चों में बुखार और शरीर में दाने निकलने की समस्या पाई गई है. अब तक इस बुखार व शरीर में दाने निकलने से बीमार हुए बच्चों की संख्या 50 से ज्यादा हो गई है. वहीं उन्नाव स्वास्थ्य विभाग की टीम मोहल्ला दलीगढ़ी पहुंची हुई है. टीम ने मोहल्ले में कई बच्चे की जांच की जिसमे 17 बच्चे और बीमार मिले हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग टीम की ओर से बच्चों को दवाओं का वितरण किया गया है. स्थानीय निवासी गुलाम हसन ने बताया की दलीगढ़ी में खसरा की बीमारी है, बच्चों के शरीर में दाने निकल रहे हैं, बुखार आ रहा है. साथ ही गुलाम हसन ने बताया की स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर जांच कर रही है.
12 दिसंबर से शुरू हुआ मौत का सिलसिला
बच्चों की मौत का सिलसिला 12 दिसंबर से शुरू हुआ. जिसमें सबसे पहले एहतिशाम 10 वर्ष पुत्र इस्तियाक की मौत 12 दिसंबर को हुई थी. वहीं 13 दिसंबर को कामिल 4 वर्ष पुत्र रियाज़ की मृत्यु हुई. उसके बाद अनाबिया डेढ़ वर्ष पुत्री रियाज़ इसकी मृत्यु 15 दिसंबर को हुई थी. वहीं समरीन पुत्री आरिफ उम्र 3 वर्ष 28 दिसंबर को मृत्यु हुई थी. जबकि शहान पुत्र रहीस उम्र ढाई वर्ष इसकी मृत्यु 1 जनवरी को हुई थी.
जानिए क्या है स्वास्थ्य विभाग का दावा
NEWS 18 LOCAL से बात करते हुए पुरवा सीएचसी के डॉक्टर तपन गुप्ता ने कई बड़ी जानकारी साझा की. डॉक्टर तपन गुप्ता ने बताया कि यहां बड़ी संख्या में बच्चे खसरे के लक्षण वाली बीमारी से पीड़ित हैं. हमने सौ से ज्यादा बच्चों का इलाज किया है. काफी बच्चे ठीक होकर घर जा चुके हैं. दुर्भाग्य से हमे कुछ बच्चों को खोना पड़ा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mysterious fever, Unnao News