होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Unnao News: मासूम की मां से चाचा करता था गंदी बात, अवैध संबंधों में बाधा बनी 5 साल की सिम्मी तो मार डाला

Unnao News: मासूम की मां से चाचा करता था गंदी बात, अवैध संबंधों में बाधा बनी 5 साल की सिम्मी तो मार डाला

मासूम की हत्‍या के मामले में आरोपी को अरेस्‍ट किया गया है.

मासूम की हत्‍या के मामले में आरोपी को अरेस्‍ट किया गया है.

Unnao Crime News:उन्नाव पुलिस ने 1 फरवरी को हुई मासूम की हत्या का खुलासा कर दिया है. 1 फरवरी को गांव के बाहर करीब एक कि ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- अनुज गुप्ता

उन्नाव. उत्तर प्रेदश की उन्नाव पुलिस ने 1 फरवरी को हुई मासूम की हत्या का खुलासा कर दिया है. पुलिस के खुलासे के बाद हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस के अनुसार, आरोपी मृतका का रिश्ते में चाचा लगता था. आरोपी का मृतक बच्ची की मां से अवैध संबंध था. ऐसे में दोनों के नाजायज संबंधों की बीच मासूम कांटा बनकर चुभ रही थी. लिहाजा मासूम को रास्ते से हटाने के लिए चाचा ने हत्या की खौफनाक साजिश रच डाली और मां को पता तक नहीं चला. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, मामले में मुकदमा दर्ज कर मुकदमे को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाए जाने की तैयारी पुलिस ने शुरू कर दी है.

दरअसल पूरा मामला उन्नाव के फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के कुशालपुरा गांव का है. जहां 31 जनवरी को 5 वर्षीय सिम्मी अपने ही अमरूद के बाग में खेलते-खेलते गायब हो गई थी. परिजनों ने काफी देर तक छानबीन की, लेकिन जब कोई जानकारी नहीं मिली तो परिजन पुलिस के पास पहुंचे. परिजनों की तहरीर के अनुसार, फतेहपुर 84 पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मासूम की तलाश शुरू की, लेकिन बच्ची का कोई पता नहीं चला.

1 फरवरी को गांव के बाहर मिला शव
इधर पुलिस मासूम बच्ची की तलाश कर ही रही थी, कि 1 फरवरी को गांव के बाहर करीब एक किलोमीटर दूर खेत में सिम्मी के शव की सूचना मिलते ही परिवार में हड़कंप मच गया था. मासूम के सिर और कान पर चोट के निशान मिले थे. आईजी रेंज तरुण गाबा ने भी घटनास्थल पर जाकर गहन जांच पड़ताल की थी और एसपी उन्नाव को तत्काल खुलासे के निर्देश दिए. एसपी ने एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह के नेतृत्व में 3 टीमों को खुलासे में लगाया था.

संदिग्ध ने पूछताछ में किया था खुलासा
वहीं, वारदात के बाद पुलिस ने एक गांव के एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की थी. पूछताछ में पुलिस को बड़ा सुराग हाथ लगा. पुलिस ने मृतक मासूम के रिश्ते के चचेरे चाचा अखिलेश को हिरासत में लिया, तो हत्या का चौंकाने वाला सच सामने आ गया.

आरोपी ने कबूला अपना जुर्म
पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक सिम्मी के रिश्ते में चाचा लगने वाले अखिलेश को जब हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने हत्या की वारदात को कबूल किया. साथ ही जानकारी देते हुए बताया कि मृतक सिम्मी की मां से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसमें सिम्मी बाधा बन रही थी. इसके चलते उसको रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. ऐसे में जब अमरूद के बाद में सिम्मी अकेली खेल रही थी, तो उसे बाग से उठाकर ले गया और गला दबाकर हत्या कर दी थी. इसके बाद शव को खेत में छिपा दिया था.

Tags: Crime News, Unnao News, Unnao Police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें