अनुज गुप्ता
उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में 30 जनवरी को हुई किसान की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने खुलासा करते तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने तीनों अभियुक्तों की निशानदेही पर वारदात में शामिल हथियार भी बरामद कर लिया है. चलिए आपको बताते हैं कि क्या थी किसान के हत्या की वजह…
दरअसल उन्नाव की गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के कर्मी बिझलामऊ गांव में 30 जनवरी को दिनदहाड़े हुई हत्या पुलिस के लिए दर्द बन गई थी. इसके बाद एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने एसओजी और गंगाघाट पुलिस की टीम बना कर घटना के खुलासे की जिम्मेदारी सौंपी. जिसके बाद गांव में पूछताछ के बाद एसओजी टीम और पुलिस को अंकित और गांव की ही एक किशोरी के प्रेम संबंधों का इनपुट मिला. पुलिस ने अंकित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो कड़ियां जुड़ने लगीं.
प्रेमिका से मिलने गया था आरोपी
वहीं पुलिस ने जब अंकित से पूछताछ की तो बताया कि गांव की ही एक किशोरी से दीपक के माध्यम से संपर्क में आया था और उससे बातचीत होने लगी. ऐसे में किशोरी द्वारा फोन करने पर 30 जनवरी को मिलने गया था. अभियुक्त अंकित उर्फ त्रिकाल गांव के बाहर बनी एक समाधी के पास सरसों के खेत के पास पहुंचा तो, देखा कि मृतक गणेशी बबूल की लकड़ी कुल्हाड़ी से काट रहा था. ऐसे में अंकित ने गणेश को वहां से जाने के लिए कहा लेकिन इस बात से नाराज गणेश अंकित को गाली देने लगा और दोनों में लड़ाई हो गई.
प्रेम में ‘बाधा’बनने पर की हत्या
एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि अंकित और गणेश का झगड़ा देख उसके दोस्त भी मौके पर पहुंच गए और तीनों ने मिलकर गणेशी के सिर व गर्दन पर कई वार कर दिए, जिससे गणेशी की मौके पर ही मृत्यु हो गई. घटना को अंजाम देकर तीनों कच्चे रास्ते से होकर भाग गये थे.
भागने से पहले खून से सना हुआ चापड़ घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही समाधी के पास बेर के पेड के नीचे झाड़ियों में छिपा दिया था. फिलहाल गंगाघाट कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Unnao News, UP news