बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती (BSP Chief Mayawati) ने यूपी चुनाव (UP Chunav 2022) के लिए उम्मीदवारों (BSP Candidates) के चयन का काम तीन दिन में पूरा कर लेने का निर्देश दिया है. मायावती ने बसपा के विभिन्न प्रभारियों के साथ रविवार को हुई बैठक में मंडलवार उम्मीदवारों के चयन की जानकारी ली. रिपोर्ट के मुताबिक, इस बैठक में बताया गया कि यूपी विधानसभा की कुल 403 सीटों में से लगभग 323 पर उम्मीदवारों का चयन पूरा हो चुका है. वहीं बाकी बची 80 सीटों पर उम्मीदवारों के चयन का काम भी बसपा सुप्रीमो के निर्देश के आधार पर पूरा कर लिया जाएगा.
यूपी चुनाव से पहले नशा कारोबारियों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई. 25 लाख के गांजे के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार. तस्करी करके लाया जा रहा ढाई सौ किलो गांजा किया जब्त. जम्बू सांबा का रहने वाला है अंतर्राज्जीय तस्कर गुलजार मोहम्मद. पुलिस के मुताबिक, गांजे की यह खेप चुनाव में प्रयोग के लिए ले जाई जा रही थी, जिसे आगरा-दिल्ली हाईवे पर पुलिस ने पकड़ लिया.
यूपी चुनाव से पहले नशा कारोबारियों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई. 25 लाख के गांजे के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार. तस्करी करके लाया जा रहा ढाई सौ किलो गांजा किया जब्त. जम्बू सांबा का रहने वाला है अंतर्राज्जीय तस्कर गुलजार मोहम्मद. पुलिस के मुताबिक, गांजे की यह खेप चुनाव में प्रयोग के लिए ले जाई जा रही थी, जिसे आगरा-दिल्ली हाईवे पर पुलिस ने पकड़ लिया.
लखनऊ. चुनाव आयोग की ओर से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Chunav 2022) के लिए वोटिंग की तारीखों (UP Election Dates) के ऐलान के बाद सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) में टिकट बंटवारे की प्रकिया तेज़ हो गई है. बीजेपी ने राज्य मुख्यालय में 24 सदस्यीय चुनाव समिति की आज अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक में पार्टी टिकट के तमाम दावेदारों पर चर्चा होने के साथ ही पहले चरण के प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए जाने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक, लखनऊ स्थित बीजेपी मुख्यालय में यह बैठक शाम चार बजे होगी, जिसमें मुख्यममंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल के साथ ही संजीव बालियान, राजवीर सिंह, विनोद सोनकर, ब्रजेश पाठक, बेबी रानी मौर्य, अरुण सिंह, रमापति राम त्रिपाठी, वाई सत्य कुमार, सुनील ओज, संजीव चौरसिया प्रमुख रूप से शामिल होंगे.