नोएडा. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के पहले चरण के लिए शुक्रवार को नोएडा, दादरी और जेवर विधानसभा क्षेत्रों (Noida Assembly Seat) में कुल 52 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. गौतमबुद्ध नगर की तीनों विधानसभा सीट चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों में सबसे अधिक संपत्ति नोएडा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुनील चौधरी की है. दूसरे नंबर पर सपा और आरएलडी के जेवर से प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना और तीसरे नंबर पर जेवर से भाजपा के मौजूदा विधायक और प्रत्याशी धीरेंद्र सिंह हैं. नामांकन दाखिल करने के दौरान प्रत्याशियों की ओर से दी गई जानकारी के आधार पर ये जानकारियां प्राप्त हुईं.
तीनों विधानसभा क्षेत्र के कुल 15 प्रमुख प्रत्याशियों में से 11 करोड़पति हैं, वहीं बाकी बचे हुए 4 प्रत्याशी की संपत्ति भी कुछ कम नहीं. इनमें सबसे कम संपत्ति जेवर से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पूनम सिंह के पास है. आप प्रत्याशी पूनम सिंह के पास 13.13 लाख हैं.
ये भी पढ़ें- मेरठ में आखिरी दिन खूब हुए नामांकन, कोई सेहरा बांधकर आया तो किसी का दिखा लालू स्टाइल
नोएडा विधानसभा:
सुनील चौधरी (SP): 16.40 करोड़ रुपये
कृपा राम शर्मा (BSP): 6.01 करोड़ रुपये
पंकज सिंह ( BJP): 4.75 करोड़ रुपये
पंखुरी पाठक (CONGRESS): 1.32 करोड़ रुपये
पंकज अवाना (AAP): 94.95 लाख रुपये
दादरी विधानसभा:
तेजपाल नागर (BJP) : 5.80 करोड़ रुपये
संजय सिंह (AAP): 3.09 करोड़ रुपये
राजकुमार भाटी (SP): 99 लाख रुपये
दीपक भाटी (CONGRESS): 34 लाख रुपये
जेवर विधानसभा:
अवतार सिंह भड़ाना (RLD): 11.61 करोड़ रुपये
धीरेंद्र सिंह (BJP): 10.10 करोड़ रुपये
नरेंद्र भाटी (BSP): 7.65 करोड़ रुपये
मनोज चौधरी (CONGRESS): 5.50 करोड़ रुपये
पूनम सिंह (AAP): 13.13 लाख रुपये
ये भी पढ़ें- जब हस्तिनापुर की कांग्रेस प्रत्याशी बिकिनी गर्ल का दिखा साड़ी अवतार
21 जनवरी को अंतिम नामांकन भरा गया
दादरी, जेवर और नोएडा विधानसभा सीट से कुल 52 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है. नोएडा विधानसभा से सबसे ज्यादा नामांकन 23 प्रत्याशियों ने भरा, दादरी विधानसभा से 16 प्रत्याशी और जेवर विधानसभा से 13 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है. उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच 24 जनवरी को होगी 27 जनवरी तक नाम वापसी का मौका होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Noida news, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh Elections