UP Chunav Results 2022: सपा का गढ़ कहे जानेवाली 59 सीटों पर इस बार फिर खिलेगा कमल?
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे (UP Elections Results) कल यानी गुरुवार को साफ हो जाएंगे. इस बीच सभी राजनीतिक दल राज्य में अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं. बीजेपी जहां योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के दोबारा मुख्यमंत्री बनने का दावा कर रही है, तो वहीं समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी प्रचंड बहुमत की उम्मीद लगाए बैठे हैं. यूपी का ताज किसके सिर सजेगा? इस सवाल पर हर जगह चर्चा का दौर जारी है. ऐसे में यूपी चुनाव को लेकर राज्य के बड़े ज्योतिषियों ने भी अपने-अपने दावे किए हैं. उन्होंने योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव के ग्रह-गोचरों के हवाले से उनके भविष्य को लेकर बड़ा ऐलान किया है.
मेरठ के ज्योतिषाचार्य विनोद त्यागी कहते हैं, योगी आदित्यनाथ की कुंडली बता रही है कि जीत तय है, लेकिन भाजपा की कुंडली अच्छे संकेत नहीं दे रही. ऐसे में भाजपा 200 का भी आंकड़ा नहीं छू पाएगी और इसे 160 के आसपास सीटें मिलने के आसार हैं.’ उधर ज्योतिषाचार्य सुमित विजयवर्गीय कहते हैं कि योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव की कुंडली में तुलना करें तो योगी की कुंडली में प्रबल राजयोग है.
ये भी पढ़ें- एग्जिट पोल के बाद सट्टा बाजार में भी अखिलेश यादव को नहीं मिल रहा भाव
वहीं ज्योतिषाचार्य निधि मिश्रा कहती हैं, ‘योगी की कुंडली भाग्येश, लग्नेश, कर्मेश की षष्ठम भाव में युति के साथ ही मंगल वहां स्थित होकर शत्रु हंता योग बना रहा है. सबसे बड़ा सकारात्मक प्रभाव बृहस्पति की लग्न पर मित्र दृष्टि यह दर्शाती है कि योगी ही पुन: उत्तर प्रदेश की सत्ता में वापसी करेंगे. गुरु की दृष्टि लग्न पर आने वाले समय में योगी को जनता द्वारा उनके व्यक्तित्व के प्रभाव में और वृद्धि दिलाने वाली होगी. कुल मिलाकर लग्नेश का पराक्रम भाव में गोचर और साथ ही सप्तमेश के साथ युति बहुत सकारात्मक फलदायक है, यह दर्शाती है कि यूपी विधानसभा चुनाव का परिणाम भाजपा के पक्ष में होगा.’
ये भी पढ़ें- यूपी चुनाव के नतीजों से पहले मायावती ने भाई और भतीजे को दी अहम जिम्मेदारी
दूसरी ओर अयोध्या के ही आचार्य शिवेंद्र बताते हैं, ‘अखिलेश की कुंडली में राहु चतुर्थ स्थान में बैठा है. गुरु के राशि पर गुरु की संगत में जब भी राहु आता है, तो परिणाम अच्छा नहीं देता. परिश्रम अधिक कराता है. उनकी कुंडली में केतु कर्म क्षेत्र में बैठा है जो अच्छा परिणाम नहीं देता. अखिलेश के सभी ग्रहों को देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि इन्हें पूर्ण बहुमत तो मिलते हुए नहीं दिख रहा है, हालांकि लाभ के संकेत जरूर हैं. कुल मिलाकर दोनों कुंडली को देखकर यह कहा जा सकता है कि सत्ता के लिए कांटे की लड़ाई हो सकती है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Akhilesh yadav, UP Assembly Elections, Uttar Pradesh Assembly Elections, Yogi adityanath