लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार रात प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी. इस नई लिस्ट में आठ प्रत्याशियों के नाम हैं. बीजेपी कोर ग्रुप ने मंगलवार को केंद्रीय नेतृत्व के साथ बाकी बची सीटों के नामों पर मंथन किया, जिसके इसके बाद आठ प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी गई. इन आठ सीटों में पांच आरक्षित सीटें हैं.
उधर सपा (Samajwadi Party) ने भी यूपी चुनाव (UP Chunav 2022) के लिए मंगलवार को अपनी दूसरी सूची जारी की है, जिसमें 39 उम्मीदवारों के नाम हैं. सपा की नई लिस्ट में प्रमुख नामों में रेप केस में दोषी गायत्री प्रजापति की पत्नी महाराजी प्रजापति का नाम है. महाराजी प्रजापति को अमेठी से टिकट दिया गया है.
यूपी विधानसभा चुनाव से जुड़े तमाम बड़े अपडेट्स यहां पढ़ें…