होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /PM Modi Kanpur Rally: कानपुर रैली में पीएम मोदी का अखिलेश-जयंत की जोड़ी पर तंज, कहा- हर बार लाते हैं नया पार्टनर, फिर मार देते हैं लात

PM Modi Kanpur Rally: कानपुर रैली में पीएम मोदी का अखिलेश-जयंत की जोड़ी पर तंज, कहा- हर बार लाते हैं नया पार्टनर, फिर मार देते हैं लात

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कानपुर देहात की अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कानपुर देहात की अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ...अधिक पढ़ें

कानपुर. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कानपुर देहात की अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी (PM Modi Kanpur Rally) ने यहां दावा किया कि पहले और दूसरे चरण के मतदान ने साफ कर दिया है कि यूपी में बीजेपी और योगी आदित्यनाथ की सरकार जोर-शोर से वापस आ रही है. प्रधानमंत्री ने यहां अखिलेश यादव और जयंत चौधरी पर परोक्ष रूप से हमला किया. उन्होंने कहा, ‘ये लोग हर चुनाव में नया पार्टनर लाते हैं. जो हर चुनाव में साथी बदलते हैं, वो आपका साथ देंगे क्या. जो चुनाव खत्म होते ही साथी को लात मार देते हैं, उन पर भरोसा कर सकते हैं क्या?’

प्रधानमंत्री मोदी ने अखिलेश-जयंत का नाम लिए बिना कहा तंजिया लहजे में कि ये लोग मतदाताओं को गुमराह करते हैं. हार के बाद जिसको साथ लाते हैं, उसी पर हार का ठिकरा फोड़ देते हैं. उन्होंने कहा, ’10 मार्च के बाद दोनों एक दूसरे से लड़ेंगे.’

प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपी में दूसरे चरण का जो ट्रेंड आया है, और पहले चरण की जो वोटिंग हुई है, उसने चार बातें बहुत साफ कर दी हैं. पहला- भाजपा की सरकार, योगीजी की सरकार फिर आ रही है, पूरे जोर-शोर से आ रही है. दूसरा- हर जाति के लोग, हर वर्ग के लोग बिना बंटे, गांव के लोग-शहर के लोग बिना बंटे, बिना किसी भ्रम में पड़े, एकजुट होकर अपने यूपी के तेज विकास के लिए वोट कर रहे हैं. तीसरा- हमारी माताओं-बहनों-बेटियों ने बीजेपी की जीत का झंडा खुद उठा लिया है. चौथा- मेरी मुस्लिम बहनें, चुपचाप, बिना किसी शोर-शराबे के, मन बनाकर मोदी को आशीर्वाद देने के लिए घर से निकल रही हैं. हमारी मुस्लिम महिलाएं-बहनें-बेटियां जानती हैं कि जो सुख-दुख में काम आता है, वही अपना होता है.’

आपके शहर से (कानपुर)

कानपुर
कानपुर

ये भी पढ़ें- पत्नी नाराज होकर आ गई मायके, पति ने ससुराल पहुंचकर रेत दिया साले का गला

उन्होंने कहा, ‘इन चार बातों ने एक घर परिवार वादी लोगों का चारों खाने चित कर दिया है, उनको पराजित कर दिया है. यूपी के लोगों ने मैंने 2014 में हराया 2017 में हराया 2019 में फिर एक बार हराया और अब 2022 में भी घोर परिवार वादी फिर से हारेंगे. इस बार उत्तर प्रदेश में रंगो वाली होली 10 दिन पहले ही मनाई जाएगी.’

Tags: Kanpur news, Pm narendra modi, UP BJP, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh Elections

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें