विधायकों के बाद अब बरेली के मेयर को मिली बम से उड़ाने की धमकी

threat call
धमकी मिलने के बाद से मेयर का परिवार काफी डरा हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
- News18Hindi
- Last Updated: May 31, 2018, 9:54 AM IST
यूपी के विधायकों को जान से मारने की धमकी के बाद अब मेयर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. फोन पर धमकी देने वालों ने मेयर और उसके परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी दी है. मेयर ने इस संबंध में एसएसपी से शिकायत की है. पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है. धमकी मिलने के बाद से मेयर का परिवार काफी डरा हुआ है.
जानकारी के अनुसार बरेली के मेयर उमेश गौतम के घर पर फोन कर किसी ने उन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी है. फोन करने वाले आदमी ने धमकी देते हुए कहा है कि वह मेयर उमेश गौतम और उनके परिवार के सदस्यों को नहीं छोड़ेगा. मेयर ने इस मामले की सूचना एसएसपी कलानिधि नैथानी से की है. एसएसपी के आदेश पर शहर कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार बरेली के मेयर उमेश गौतम के घर पर फोन कर किसी ने उन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी है. फोन करने वाले आदमी ने धमकी देते हुए कहा है कि वह मेयर उमेश गौतम और उनके परिवार के सदस्यों को नहीं छोड़ेगा. मेयर ने इस मामले की सूचना एसएसपी कलानिधि नैथानी से की है. एसएसपी के आदेश पर शहर कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.