होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Exclusive: राम मंदिर से लेकर उत्तर प्रदेश की GDP तक, पढ़ें CM योगी आदित्यनाथ के इंटरव्यू की 10 बड़ी बातें

Exclusive: राम मंदिर से लेकर उत्तर प्रदेश की GDP तक, पढ़ें CM योगी आदित्यनाथ के इंटरव्यू की 10 बड़ी बातें

मुख्यमंत्री ने कहा उत्तर प्रदेश की ओवरऑल विकास दर आप देखेंगे तो ये 13 से 14 के बीच चल रही है.

मुख्यमंत्री ने कहा उत्तर प्रदेश की ओवरऑल विकास दर आप देखेंगे तो ये 13 से 14 के बीच चल रही है.

Yogi Adityanath Exclusive Interview: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने Network-18 के ए ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने Network18 के एडिटर इन-चीफ राहुल जोशी के साथ विशेष बातचीत की. साल 2023 का सबसे धमाकेदार इंटरव्यू में देश के सबसे बड़े सूबे के मुख्यमंत्री ने राज्य की जीडीपी, राम मंदिर, धर्मांतरण, मथुरा-काशी, रामचरितमानस विवाद, बॉयकॉट कल्चर जैसे तमाम मुद्दों से जुड़े सभी सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस खास बातचीत में बताया कि 6 सालों में राज्य की जीडीपी दोगुनी हुई है. साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में राज्य की जीडीपी से ज्यादा निवेश लाने में सफल होंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वास जताया कि 2024 में भाजपा यूपी में 2019 से ज्यादा सीटें पाएगी और बेहतर परिणाम लेकर आएगी. वहीं विपक्षी दलों की एकजुटता पर सीएम योगी ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में यह प्रयोग भी हो चुका है. पढ़ें इंटरव्यू की 10 बड़ी बातें-

आपके शहर से (लखनऊ)

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से जुड़े सवाल पर सीएम योगी ने कहा कि मंदिर अपने समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ चुका है. सीएम योगी ने कहा कि रामलला समय से अपने मंदिर में विराजमान भी होंगे और यह देश के लिए दुनिया के लिए एक बहुत गौरव का दिन होगा, जिस दिन रामलला सैकड़ों वर्षों के बाद अपने मंदिर में विराजमान होंगे.
रामचरितमानस की प्रतियां जलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो गई है. रामचरितमानस एक पवित्र ग्रंथ है. समाज को जोड़ने वाला ग्रंथ है. इसके प्रति हर सनातनी के मन में आदर और सम्मान की भावना है.
काशी, मथुरा पर भाजपा के स्टैंड को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि काशी में काशी विश्वनाथ धाम बन गया है. आज काशी पूरी दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. प्रधानमंत्री मोदी जी खुद संसद में काशी का प्रतिनिधित्व करते हैं. मथुरा में ब्रज तीर्थ विकास परिषद विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ा रही है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में सभी धार्मिक त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न हुए.अगर हिंदू लड़कियां सुरक्षित हैं तो मुस्लिम लड़कियां भी सुरक्षित हैं. हमारी सभी योजनाओं से मुसलमानों सहित हर व्यक्ति को लाभ होता है. इसमें कोई चुनाव नहीं होता है. कोई तुष्टिकरण नहीं है.
मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण दिए जाने पर उठ रहे सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘नेताजी को सम्मान का वोट से लेना-देना नहीं.’समाजवादी पार्टी ने कभी नेताजी का सम्मान नहीं किया. समाजवादी पार्टी को सम्मान के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करना चाहिए.
बिहार की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी जाति सर्वेक्षण पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कास्ट सेंसस राज्य सरकारों का विषय नहीं है. यह केंद्र सरकार के क्षेत्राधिकारी में आता है. केंद्र सरकार और जनगणना आयोग इस बारे में जो भी निर्णय लेंगे, उत्तर प्रदेश सरकार भी उसको फॉलो करेगी.
सीएम योगी ने बॉयकॉट कल्चर पर कहा कि किसी भी कलाकार, साहित्यकार या विशिष्ट प्रतिभा वालों का सम्मान होना चाहिए और हम करते भी हैं. फिल्म डायरेक्टर को भी यह ध्यान रखना होगा कि लोगों की भावनाएं आहत न हों. भूलवश कोई गलती होती है तो उसकी अलग बात है. लेकिन जानबूझकर कोई इस प्रकार की सीन न दें जो विवाद का कारण बने और जन भावनाओं को आहत करता हो.
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन में यूपी की विकास दर पिछले 6 वर्षों में दोगुनी हुई है. इसके अलावा सीएम योगी ने कहा कि साल 2018 के पहले इन्वेस्टर समिट में पीएम मोदी ने हमारे लिए लक्ष्य निर्धारित कर दिया था. सीएम योगी ने कहा कि हमने प्रमुख देशों और भारत के अन्य प्रमुख शहरों में टीमें भेजीं ताकि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले हम प्रदेश की जीडीपी से ज्यादा निवेश के प्रस्ताव ला सकें.
सीएम योगी ने कहा, ‘हमने पिछले 6 वर्षों में 5 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां दीं. अगले कुछ सालों में यूपी लाखों नौकरियां देगा. 10 फरवरी को हम घोषणा करेंगे कि हम कितना निवेश ला पाएंगे और कितनी नौकरियां पैदा करेंगे.
प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश में यूपी की कानून व्यवस्था की धारणा बदली है. इसे सभी स्वीकार करते हैं. हम सभी की प्रेरणा पीएम मोदी हैं. हम दूसरे राज्यों की नीतियों के अध्ययन कर रहे हैं और अपनी नीति तैयार कर रहे हैं.

Tags: CM Yogi Adityanath, Ram Mandir, Uttar pradesh cm

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें