होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /UP MLC Result: सपा प्रत्याशी कफील खान की उम्मीदों पर फिरा पानी, बीजेपी के रतनपाल सिंह ने भारी अंतर से हराया

UP MLC Result: सपा प्रत्याशी कफील खान की उम्मीदों पर फिरा पानी, बीजेपी के रतनपाल सिंह ने भारी अंतर से हराया

सपा प्रत्याशी कफील खान ने आरोप लगाया कि भाजपा के पक्ष में जिला प्रशासन खड़ा था.

सपा प्रत्याशी कफील खान ने आरोप लगाया कि भाजपा के पक्ष में जिला प्रशासन खड़ा था.

बीजेपी उम्मीदवार डॉ. रतनपाल सिंह अंत तक 3224 मतों से आगे बने रहे. भाजपा के रतन पाल सिंह को कुल 4255 वोट मिले. वहीं सपा ...अधिक पढ़ें

कुशीनगर. उत्तर प्रदेश के एमएलसी चुनाव में बीजेपी के रतनपाल सिंह ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉ. कफील खान को 3224 मतों के अंतर से हरा दिया. रतनपाल को 4255 मत मिले, जबकि डॉ. कफील खान सिर्फ 1031 मत हासिल कर सके.

देवरिया-कुशीनगर स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र के लिए कलेक्ट्रेट में कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को मतगणना हुई. मतगणना के लिए लगाए गए 8 टेबल पर गिनती की गई. इस दौरान करीब 10:30 बजे तक ही जीत की स्थिति साफ होने लगी. इस सीट के लिए देवरिया और कुशीनगर जिले के कुल 5526 में से 5424 जनप्रतिनिधियों ने मतदान किया था.

CM योगी ने एमएलसी चुनाव में विजयी सभी प्रत्याशियों को बधाई दी

ये भी पढ़ें- बीजेपी की प्रचंड जीत, सपा का नहीं खुला खाता, 40 साल बाद दोहरया गया ये इतिहास

बीजेपी उम्मीदवार डॉ. रतनपाल सिंह अंत तक 3224 मतों से आगे बने रहे. भाजपा के रतन पाल सिंह को कुल 4255 वोट मिले. वहीं सपा प्रत्याशी कफील खान को 1031 वोट ही मिल सका. इनके अलावा भारतीय कृषक दल के विनय प्रकाश श्रीवास्तव को दो वोट, जनता-समता पार्टी के मुक्ति नाथ सिंह को 11, निर्दलीय शैलेश कुशवाहा को 18 वोट और आफताब आलम को 5 वोट मिले. वहीं मतगणना में 102 वोट अवैध पाए गए.

बीजेपी प्रत्याशी की इस शानदार जीत के बाद जहां पार्टी समर्थकों में खुशी का माहौल है. वहीं सपा प्रत्याशी कफील खान ने आरोप लगाया कि भाजपा के पक्ष में जिला प्रशासन खड़ा था. उन्होंने कहा, ‘मुझे जीत का पूरा भरोसा था. बीजेपी का दावा था कि मुझे 800 से अधिक वोट नहीं मिलेंगे, जबकि 1000 से अधिक वोट मिले.’

Tags: Dr Kafeel Khan, Samajwadi party, UP BJP, UP MLC Election 2022

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें