VIDEO: यूपी पुलिस का बेरहम चेहरा, बुजुर्ग को मारा थप्पड़
लखनऊ में पुलिस के सुपर बॉस यानि डीआईजी डी के चौधरी का नया चेहरा सामने आया है.
- ETV UP/Uttarakhand
- Last Updated: February 24, 2016, 2:02 PM IST
राजधानी लखनऊ में जीपीओ के पास बुजुर्ग टाइपिस्ट को यूपी पुलिस के दारोगा के जरिए लातों घूसों से मार मार कर बेदम कर देने वाली घटना अभी धुंधली भी नही हुई थी कि लखनऊ पुलिस के सुपर बॉस यानि डीआईजी डी के चौधरी का नया चेहरा सामने आया है.
मंगलवार देर शाम इंदिरानगर के भूतनाथ मार्केट के पास अतिक्रमण हटाने के दौरान एक बुजुर्ग पटरी दुकानदार पर डीआईजी साहब को इतना गुस्सा आया कि सरे राह ही उसे तमाचा जड़ दिया.
डीआईजी डी के चौधरी के गुस्से का यह आलम था कि उन्होने तमतमाते हुए बुजुर्ग को दुनिया भर की खरी खोटी भी सुना डाली.
पूरे उत्तर प्रदेश में आइना पेश करने वाली लखनऊ पुलिस के सुपर बॉस को इतना भी सब्र नहीं हुआ कि बुजुर्ग की उम्र देखते हुए गुस्से को काबू में रखते और पटरी दुकानदार को समझा बुझा कर हटा देते
मंगलवार देर शाम इंदिरानगर के भूतनाथ मार्केट के पास अतिक्रमण हटाने के दौरान एक बुजुर्ग पटरी दुकानदार पर डीआईजी साहब को इतना गुस्सा आया कि सरे राह ही उसे तमाचा जड़ दिया.
डीआईजी डी के चौधरी के गुस्से का यह आलम था कि उन्होने तमतमाते हुए बुजुर्ग को दुनिया भर की खरी खोटी भी सुना डाली.