UP News Live Updates: यूपी बोर्ड में 12वीं का पेपर लीक मामला, वाराणसी से एसटीएफ की यूनिट बलिया रवाना

Uttar Pradesh News Live Updates: उत्तर प्रदेश बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में इंग्लिश का पेपर लीक होने के बाद इंटर की परीक्षा रद्द कर दी गई है. यह परीक्षा बुधवार को दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से होने वाली थी, लेकिन पेपर लीक होने के चलते आगरा, एटा, बागपत, बदायूं, सीतापुर, कानपुर देहात, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, गोंडा, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, शामली, शाहजहांपुर, उन्नाव, जालौन, महोबा, अंबेडकरनगर और गोरखपुर सहित 24 जिलों में अंग्रेजी का पेपर रद्द कर दिया गया. इस मामले की जांच वाराणसी एसटीएफ को सौंपी गई है, जो बलिया के लिए रवाना हो चुकी है.

Uttar Pradesh News Live Updates: उत्तर प्रदेश बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में इंग्लिश का पेपर लीक होने के बाद इंटर की परीक्षा रद्द कर दी गई है. यह परीक्षा बुधवार को दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से होने वाली थी, लेकिन पेपर लीक होने के चलते आगरा, एटा, बागपत, बदायूं, सीतापुर, कानपुर देहात, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, गोंडा, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, शामली, शाहजहांपुर, उन्नाव, जालौन, महोबा, अंबेडकरनगर और गोरखपुर सहित 24 जिलों में अंग्रेजी का पेपर रद्द कर दिया गया. इस मामले की जांच वाराणसी एसटीएफ को सौंपी गई है, जो बलिया के लिए रवाना हो चुकी है.

अधिक पढ़ें ...
30 Mar 2022 14:51 (IST)

गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्रों ने की फायरिंग, पुलिस कर रही तलाश

गोरखपुर विश्वविद्यालय में बाइक सवार मनबढ़ छात्रों द्वारा फायरिंग की खबर है. पुलिस सीसीटीवी के जरिए आरोपियों की शिनाख्त में जुटी है. उनका मानना है कि विश्वविद्यालय परिसर में वर्चस्व कायम करने के मकसद से हवाई फायरिंग की गई. दिन-दहाड़े गोली चलने से कैंपस में दहशत का माहौल है.

30 Mar 2022 14:30 (IST)

यूपी बोर्ड में 12वीं का पेपर लीक मामला, वाराणसी से एसटीएफ की यूनिट बलिया रवाना

यूपी बोर्ड में 12वीं के एग्जाम में अंग्रेजी का पेपर लीक होने के कारण 24 जिलों में परीक्षा रद्द कर दी गई है. इस मामले की जांच के लिए वाराणसी से एसटीएफ की यूनिट बलिया रवाना हो गई.

30 Mar 2022 13:50 (IST)

UP Board Paper Leak: 24 जिलों में लीक हुआ अंग्रेजी का पेपर, इंटर की परीक्षा रद्द

उत्तर प्रदेश बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में इंग्लिश का पेपर लीक होने के बाद इंटर की परीक्षा रद्द कर दी गई है. यह परीक्षा बुधवार को दोपहर 2 बजे से होने वाली थी, लेकिन पेपर लीक होने के चलते आगरा, एटा, बागपत, बदायूं, सीतापुर, कानपुर देहात, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, गोंडा, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, शामली, शाहजहांपुर, उन्नाव, जालौन, महोबा, अंबेडकरनगर और गोरखपुर सहित कई जिलों में अंग्रेजी का पेपर कर दिया है. पढ़ें खबर विस्तार से…

30 Mar 2022 13:50 (IST)

UP Board Paper Leak: 24 जिलों में लीक हुआ अंग्रेजी का पेपर, इंटर की परीक्षा रद्द

उत्तर प्रदेश बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में इंग्लिश का पेपर लीक होने के बाद इंटर की परीक्षा रद्द कर दी गई है. यह परीक्षा बुधवार को दोपहर 2 बजे से होने वाली थी, लेकिन पेपर लीक होने के चलते आगरा, एटा, बागपत, बदायूं, सीतापुर, कानपुर देहात, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, गोंडा, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, शामली, शाहजहांपुर, उन्नाव, जालौन, महोबा, अंबेडकरनगर और गोरखपुर सहित कई जिलों में अंग्रेजी का पेपर कर दिया है. पढ़ें खबर विस्तार से…

30 Mar 2022 13:01 (IST)

गायत्री प्रजापति पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर रेप का आरोप लगाने वाली चित्रकूट की महिला को गोमतीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट में गवाही के लिए न आने पर उसके खिलाफ वारंट जारी हुआ था, जिस पर पुलिस ने यह कार्रवाई की. गोमतीनगर पुलिस अब महिला को एमपी एमएलए कोर्ट में पेश करेगी.

30 Mar 2022 11:47 (IST)

मंत्री बनने के बाद पहली बार बरेली पहुंचे अरुण कुमार, खूब हुआ स्वागत

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री बनने के बाद अरुण कुमार पहली बार बरेली पहुंचे, जहां ढोल-नगाड़े के साथ रेलवे स्टेशन पर उनका स्वागत हुआ. मंत्री के स्वागत के लिए शहर में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए.

30 Mar 2022 10:50 (IST)

ललितपुर बस स्टैंड पर खड़ी दो बसों में अचानक लगी भीषण आग

ललितपुर में बस स्टैंड पर खड़ी दो बसों में बुधवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई, जिसमें एक स्लीपर बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. वहीं फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. आग लगने से बस स्टैंड पर मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई थी.

30 Mar 2022 09:57 (IST)

UP Board Exams: देवरिया में ग्राम प्रधान के घर चल रहा था नकल का खेल, पुलिस ने 9 लोगों को पकड़ा

उत्तर प्रदेश के देवरिया में पुलिस ने यूपी बोर्ड के हाई स्कूल की परीक्षा में सक्रिय नकद माफिया के गिरोह का भंडाफोड़ किया है. यह बरहज थाना क्षेत्र के पैना स्थित स्व. विंध्याचल इंटर कॉलेज का मामला है, जहां ग्राम प्रधान के घर पर नकल का खेल चल रहा था. पुलिस ने यहां छापा मारकर 9 नकल माफियाओं को रंगे हाथ गिरफ्तार किया और उनके पास से हाई स्कूल की संस्कृत, इंटर की चित्रकला की लिखी तथा सादी कॉपियां के अलावा प्रश्नपत्र और कई नकल सामग्री बरामद की हैं.

30 Mar 2022 09:32 (IST)

इत्र कारोबारी पीयूष जैन की मुश्किल नहीं होगी कम, डीजीजीआई ने ठुकराई टैक्स जमा कराने की पेशकश

टैक्स चोरी के मामले में घिरे कन्नौज के मशहूर इत्र कारोबारी पीयूष जैन की मुसीबत कम होती नहीं दिख रही. डीजीजीआई ने उसकी टैक्स जमा करने की पेशकश ठुकरा दी है. इत्र कारोबारी ने ब्याज और जुर्माना सहित 35.38 करोड़ टैक्स देने की अर्जी कोर्ट में दी थी. हालांकि डीजीजीआई की आपत्ति के बाद विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने पीयूष की न्यायिक हिरासत 11 अप्रैल तक बढ़ा दी है.

30 Mar 2022 08:40 (IST)

रायबरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में नहर की पटरी पर मिला युवक का शव

रायबरेली के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर मजरे सवैया राजे गांव में एक युवक का शव नहर की पटरी पर मिला है. इस शख्स की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है.

30 Mar 2022 07:59 (IST)

इटावा: पुलिस मुठभेड़ में दो अपराधी किए गए गिरफ्तार

इटावा में जसवंतनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कचौरा चौराहे के पास पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियो के पास से एक तमंचा, 1 चाकू ओर एक कारतूस बरामद किया गया.

30 Mar 2022 07:38 (IST)

वाराणसी से वैष्णोदेवी के लिए हफ्ते में 3 दिन रहेगी फ्लाइट

काशी से जम्मू तक के लिए इंडिगो की ये सीधी फ्लाइट हफ्ते में तीन दिन रहेगी. ये फ्लाइट मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को उड़ान भरेगी. खास बात ये है कि अभी तक वाराणसी से वैष्णोदेवी जाने के तीन विकल्प ही थे. पहला सड़क मार्ग, दूसरा ट्रेन से और तीसरा दिल्ली तक फ्लाइट से. सड़क मार्ग से दो दिन के करीब लग जाते थे और सफर भी थकाऊ होता था. ट्रेन से करीब 24 घंटे, ऊपर से रिजर्वेशन की दिक्कत. फ्लाइट से पहले दिल्ली जाना और फिर वहां से कटरा, जिसमे पूरा दिन खराब होता था. लेकिन सीधी उड़ान सेवा चालू होने से करीब डेढ़ घंटे में काशी से कटरा तक की यात्रा पूरी हो जाएगी. उपेंद्र द्विवेदी की रिपोर्ट

30 Mar 2022 07:08 (IST)

आगरा में ताज महोत्सव की आखिरी रात जमकर हंगामा

आगरा में ताज महोत्सव की आखिरी रात जमकर हंगामा देखने को मिला. यहां बी पराग के कार्यक्रम में भीड़ बेकाबू हो गई, जिसे काबू में करने के लिए पुलिस को लाठियां चलानी पड़ी. इस दौरान कुछ दुकानदानों और ग्राहकों में भी जमकर मारपीट हुई.

30 Mar 2022 06:49 (IST)

काशी-वैष्णोदेवी फ्लाइट का करीब 4500 रुपये होगा किराया

वाराणसी एयरपोर्ट की डायरेक्टर सुजाता सान्याल ने बताया कि दो अप्रैल से ये सुविधा शुरू होगी. उन्होंने बताया कि इंडिगो का ये विमान वाराणसी से शाम 4.05 बजे उड़ान भरकर करीब 5.40 बजे जम्मू पहुंचेगा. फिर वही विमान शाम 6.25 बजे जम्मू से उड़ान भरकर 8.15 बजे वाराणसी पहुंचेगा. यह विमान मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगा. इसका किराया करीब 4500 रुपये है.

30 Mar 2022 06:48 (IST)

पहले 29 मार्च से शुरू होने वाली थी काशी से वैष्णोदेवी की फ्लाइट

वाराणसी की रहने वाली रीना और शैलजा का कहना है कि सीधी उड़ान सेवा मिलने से अब बड़ी संख्या में भक्त मां के दर्शन के लिए पहुंच पाएंगे. बताया जा रहा है कि पहले ये सुविधा 29 मार्च से शुरू होनी थी लेकिन बाद में कुछ तकनीकी औपचारिकताओं को पूरा करने की वजह से अब ये उड़ान 2 अप्रैल से शुरू होने जा रही है.

अधिक पढ़ें

वहीं शिव की नगरी काशी से शक्ति की उपासना स्थल वैष्णोदेवी तक जाने के लिए सरकार 2 अप्रैल से बड़ी सुविधा देने जा रही है. अब वाराणसी से जम्मू तक सीधी उड़ान सेवा शुरू की जा रही है. सनातन धर्म में शिव और शक्ति के दर्शन का महत्व है. ऐसे में इस नवरात्र से शिव की नगरी यानी काशीवासियों को मां वैष्णो के दर्शन सुलभ हो जाएंगे. लंबे वक्त से इसकी मांग की जा रही थी, जिसके बाद एयरपोर्ट अथारिटी वाराणसी के प्रयास से पीएम नरेंद्र मोदी ने ये सुविधा काशी को दी है.

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें