Uttar Pradesh News MLC Election Live: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद (UP MLC) की खाली हुई 36 में से 27 सीट पर आज सुबह आठ बजे से वोटिंग शुरू हुई थी, जो कि शाम चार बजे संपन्न हो गयी है.
Uttar Pradesh News MLC Election Live: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद (UP MLC) की खाली हुई 36 में से 27 सीट पर आज सुबह आठ बजे से वोटिंग शुरू हुई थी, जो कि शाम चार बजे संपन्न हो गयी है. बता दें कि इन 36 सीटों में से नौ सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों ने निर्विरोध जीत हासिल कर ली है. ऐसे में बाकी बचे 27 सीटों पर ही मतदान कराया गया है. वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मतदान के दौरान भाजपा पर धांधली का आरोप लगाया है.
विधान परिषद की इन 27 सीटों के लिए कुल 95 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. हालांकि यहां सीधा मुकाबला बीजेपी और सपा के बीच ही है. इस चुनाव का परिणाम 12 अप्रैल को आएगा.
अधिक पढ़ें ...यूपी विधान परिषद चुनाव में सिद्धार्थनगर सीट पर भी बंपर वोटिंग हुई है. यहां पर 96.71 फीसदी वोट डाले गए हैं. जबकि मतदान शांतिपूर्ण रहा है.
यूपी विधान परिषद चुनाव के दौरान शाहजहांपुर में शाम चार बजे तक 97.38 फीसदी वोटिंग हुई है. इसके अलावा बिजनौर में 96,14, रामपुर में 95.59, देवरिया में 98.11 और उन्नाव में 99.16 फीसदी मतदान हुआ है.
यूपी विधान परिषद चुनाव में आगरा-फिरोजाबाद सीट पर बंपर वोटिंग हुई है. इस सीट पर 98.06 फीसदी मतदान हुआ है. इस दौरान आगरा में 98.88 और फिरोजाबाद में 96.87 वोट डाले गए हैं.
यूपी विधान परिषद की 27 सीटों के लिए जारी वोटिंग शाम 4 बजे खत्म हो गयी है. इस दौरान कन्नौज में 96.81 फीसदी, सुल्तानपुर-अमेठी में 98.77, गोरखपुर-महाराजगंज में 96.50, सहारनपुर में 96.69, जौनपुर में 98.28, वाराणसी में 98.52 फीसदी मतदान हुआ है.
यूपी विधान परिषद की 27 सीटों के लिए जारी वोटिंग शाम 4 बजे खत्म हो गयी है. इस दौरान अमरोहा में 99.26 फीसदी, बाराबंकी में 99.16, झांसी-ललितपुर-जालौन में 98.94, कुशीनगर में 98.31, मऊ में 99.2, गोंडा में 98.28, उन्नाव में 99.16 और गाजीपुर में 98.88 फीसदी मतदान हुआ है.
यूपी विधान परिषद चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गयी है. इस बीच सीटों को लेकर आंकड़े आने लगे हैं सहारनपुर में 96.87 फीसदी मतदान हुआ है, तो संभल में 96.67 और रायबरेली 99.35 फीसदी मतदान हुआ है. इसके अलावा बरेली में कुल 3112 वोट में से 3062 वोट पड़े हैं, जो कि 98.39 फीसदी बैठता है.
उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव में जहूराबाद के विधायक ओम प्रकाश राजभर ने वोट डाला. इसके बाद उन्होंने मीडिया से कहा, ‘आप सभी जानते हैं कि यह धनबल और बाहुबल का चुनाव है. जबकि सत्ता पक्ष ज्यादा जीत हासिल करता है, लेकिन हमें उम्मीद है सपा को भी जीत मिलेगी.
यूपी विधान परिषद के चुनाव में देवरिया, मेरठ-गाजियाबाद और प्रतापगढ़ में सबसे ज्यादा 6-6 प्रत्याशी मैदान में हैं. इसके अलावा मुरादाबाद-बिजनौर में 2, रामपुर-बरेली में 3, बदायूं में 1, पीलीभीत-शाहजहांपुर में 4 , हरदोई और खीरी में एक-एक, सीतापुर में 3, लखनऊ-उन्नाव में 2, रायबरेली में 4, सुल्तानपुर में 4, बाराबंकी में 3, बहराइच में 2, आजमगढ़-मऊ में 5, गाजीपुर में 2, जौनपुर में 3, वाराणसी में 3, प्रयागराज में 5, मिर्जापुर सोनभद्र, बांदा-हमीरपुर में 1, झांसी-जालौन-ललितपुर में 4, कानपुर-फतेहपुर में 2, इटावा-फर्रुखाबाद में 3, आगरा फिरोजाबाद में 5, मथुरा-एटा-मैनपुरी में एक- एक, अलीगढ़ में एक, बुलंदशहर में एक, मुजफ्फरनगर-सहारनपुर में 5, गोंडा में 3 , बस्ती-सिद्धार्थनगर में 3, फैजाबाद में 3, गोरखपुर-महाराजगंज में 2 और बलिया में 2 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के लिए सुबह 8 बजे मतदान शुरू हुआ था और यह शाम 4 बजे खत्म हो गया है. इस दौरान कई सीटों पर 97 फीसदी से ज्यादा वोटिंग होने की खबर है. हालांकि फाइनल आंकड़े अभी नहीं आए हैं. 12 अप्रैल को मतगणना होगी.
अखिलेश यादव ने MLC चुनाव को लेकर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘घोर आपत्तिजनक और निंदनीय! सही मायनों में ‘स्वच्छता अभियान’ की सबसे अधिक आवश्यकता लोकतांत्रिक चुनावी प्रक्रिया को सत्ता की कलुषता से बचाने में है. हालांकि यह नहीं पता चला है कि यह वीडियो किस जिले का है.
बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने प्रयागराज- कौशांबी एमएलसी सीट पर मतदान करने के बार कहा कि विपक्ष की ओर से जिस तरह के हताशा और निराशा भरे बयान आ रहे हैं उससे यह साफ हो गया है कि बीजेपी सभी सीटें जीत रही है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने विधान परिषद चुनाव को लेकर कड़ी मेहनत की है और मतदाता भी इस बात को महसूस कर रहा है कि यूपी में एक अच्छी सरकार चल रही है.
यूपी विधान परिषद चुनाव के लिए 27 सीटों पर वोटिंग जारी है. इस बीच फर्रूखाबाद-इटावा पर दो बजे तक 90 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका है. इस सीट के दायरे में फर्रुखाबाद के अलावा औरैया , कन्नौज और इटावा भी आते हैं.
उत्तर प्रदेश के मेरठ में MLC चुनाव के लिए मतदान जारी है. इस दौरान मेरठ रेंज के IG प्रवीण कुमार ने बताया कि हमारे इलाके में चारों जगहों पर चुनाव शांति के साथ और भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार हो रहे हैं. हमने सभी जगहों पर पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती कर रखी है.
चंदौली-वाराणसी एमएलसी चुनाव में केंद्रीय मंत्री महेन्द्रनाथ पांडेय ने मतदान किया. उन्होंने सदर ब्लॉक में वोट डालने के बाद कहा कि भाजपा 9 सीट पर पहले ही निर्विरोध जीत हासिल कर चुकी है. इसके अलावा बाकी 27 सीटों पर भी पार्टी का शानदार जीत मिलेगी.
बस्ती-सिद्धार्थनगर सीट पर एमएलसी चुनाव में 3 बजे तक बंपर मतदान हुआ है. इस दौरान बस्ती में 96.36 प्रतिशत, सिद्धार्थनगर में 79.82 और संत कबीर नगर में 90.73 प्रतिशत मतदान हो चुका है.
वहीं सीतापुर में दोपहर 2 बजे तक 90.5 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया, जबकि अमेठी में अब तक 89% वोट पड़ा. इसके अलावा सिद्धार्थ नगर में अब तक 1918 वोट पड़े, जो कुल वोटों का 79.82 प्रतिशत है.
उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 27 सीटों के लिए मतदान जारी है. यहां गोंडा में दोपहर 2 बजे तक 92.84% मतदान रिकॉर्ड किया है. वहीं फैज़ाबाद में 87.73% व अंबेडकरनगर में 90.74% मतदान हुआ.
बस्ती जिले के 14 ब्लॉक्स में एमएलसी चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. यहां पंजीकृत 2391 वोटरों में से 1896 लोगों ने किया मतदान. इस तरह दोपहर 12 बजे तक यहां 79.26 लोग मताधिकारी का इस्तेमाल कर चुके हैं.
केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज की कौशांबी एमएलसी सीट के लिए नगर निगम के बूथ पर पहुंचकर मतदान किया. डिप्टी सीएम मौर्य ने मतदान के बाद कहा, ‘मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि उत्तर प्रदेश में जिन 27 विधान परिषद सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, उसमें बीजेपी नंबर वन थी, नंबर है और नंबर वन रहेगी. लगभग सभी सीटों पर हमारी जीत होगी.’
उत्तर प्रदेश में विधान परिषद (UP MLC) की खाली हुई 36 में से 27 सीट पर सुबह आठ बजे से वोटिंग जारी है. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, यहां सुबह 10 बजे कुल 20.02% मतदान रिकॉर्ड किया गया. इसमें फर्रुखाबाद में 34%, चंदौली में 20.29%, फैजाबाद अंबेडकरनगर एमएलसी सीट पर 10:00 बजे तक 11.48% मतदान हुआ. वहीं सुल्तानपुर सीट पर एमएलसी चुनाव में अब तक 14.66 फीसदी, जबकि बिजनौर में 25 फीसदी वोट पड़े.
Uttar Pradesh News MLC Election Live: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद (UP MLC) की खाली हुई 36 में से 27 सीट पर आज सुबह आठ बजे से वोटिंग शुरू हुई थी, जो कि शाम चार बजे संपन्न हो गयी है. बता दें कि इन 36 सीटों में से नौ सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों ने निर्विरोध जीत हासिल कर ली है. ऐसे में बाकी बचे 27 सीटों पर ही मतदान कराया गया है. वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मतदान के दौरान भाजपा पर धांधली का आरोप लगाया है.
विधान परिषद की इन 27 सीटों के लिए कुल 95 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. हालांकि यहां सीधा मुकाबला बीजेपी और सपा के बीच ही है. इस चुनाव का परिणाम 12 अप्रैल को आएगा.
Urvashi Rautela PICS: उर्वशी रौतेला ने भाई को राखी बांध फैंस को बताई श्रीकृष्ण और द्रौपदी की मशहूर कहानी, जानिए
Azadi Ka Amrit Mahotsav: देशभक्ति गानों की धुन पर इंदौर पुलिस ने निकाली तिरंगा यात्रा, देखें फोटो
हिना खान ने एक बार फिर अपनी कातिल अदाओं से फैंस को बनाया दीवाना, ऑरेंज कलर के ड्रेस में दिखाया जलवा