लखनऊ. कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (COVID-19 Omicron Variant) के खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार भी ऐक्शन मोड में है. योगी सरकार ने इस बेहद संक्रामक बताए जा रहे ओमीक्रोन वेरिएंट पर काबू के लिए 25 दिसंबर यानी शनिवार रात से यूपी के सभी जिलों में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew in UP) लगाने का फैसला किया है. उत्तर प्रदेश में अब तक ओमीक्रोन के 2 मामले सामने आए हैं, वहीं देश में अब तक ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित कुल 358 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शुक्रवार दोपहर ट्वीट करके इस बाबत जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘देश के विभिन्न राज्यों में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी के दृष्टिगत कल से प्रतिदिन, रात्रि 11 बजे से प्रातः 05 बजे तक प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू प्रभावी रहेगा. हम आपकी सुरक्षा हेतु सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं. कोविड गाइडलाइंस का पालन करें. मास्क जरूर लगाएं.’
ये भी पढ़ें- सीएम योगी आज इन 1 लाख विद्यार्थियों को मुफ्त देंगे स्मार्टफोन और टैबलेट
रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा लागू
मुख्यमंत्री के इस ऐलान के अनुसार, नाइट कर्फ्यू 25 दिसंबर से हर रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. नाइट कर्फ्यू के दौरान किसी को भी घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी. बेहद आवश्यक काम होने पर ही पुलिस-प्रशासन द्वारा छूट दी जा सकती है. इस दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों पर प्रशासन की तरफ से सख्त ऐक्शन लिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Corona Guidelines, Night curfew, Omicron Alert, UP news