यूपी में अगले कुछ दिनों तक गर्मी का प्रकोप तेजी से बढ़ने का अनुमान है. (File Pic)
लखनऊ. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Weather) में गर्म हवाओं के थपेड़े (Heat Wave) बदस्तूर जारी हैं. वहीं मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. आज पूरे राज्य में लू के साथ लखनऊ में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इसके साथ ही अगले कुछ दिनों तक गर्मी का प्रकोप तेजी से बढ़ने का अनुमान है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, राज्य भर में 31 मार्च तक 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से धूल भरी आंधी और लू चल सकती हैं. इस दौरान पूर्वांचल भीषण लू की चपेट में रहेगा, जहां अधिकतम तापमान 7 से 8 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है.
ये भी पढ़ें- महोबा जेल में IPL मैच को लेकर हुआ झगड़ा, एक कैदी ने दूसरे की फोड़ी आंख
यूपी में रविवार को सबसे गर्म आगरा रहा, जहां अधिक तापमान 39.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके बाद वाराणसी का नंबर रहा, जहां अधिकतम दर्ज 39.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ, फिर झांसी में 39.5 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 38.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया.
बस इस एक लिंक पर क्लिक करके पढ़ें यूपी की सारी बड़ी खबरें
प्रदेश में न्यूनतम तापमान में भी तीन से पांच डिग्री तक का इजाफा दर्ज किया गया. मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस, जबकि फैजाबाद में 17.0 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Heat Wave, IMD alert, UP weather alert
HI से शुरुआत, धर्म का बंधन तोड़ क्लासमेट से की शादी, सबसे बदकिस्मत भारतीय क्रिकेटर की लव स्टोरी का हैप्पी एंड!
दीपिका कक्कड़ से हितेन तेजवानी तक, ये सेलेब्स कर चुके हैं दूसरी शादी, आज जी रहे हैं खुशहाल जिंदगी
एयरपोर्ट पर अपने से 6 साल छोटे क्रिकेटर को दे बैठीं दिल, भेष बदल पहुंची घर, चॉकलेट से पकड़ी गई चोरी