उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव: SP को देख कर कांपें पुलिसवालों के हाथ, नहीं खोल पाए हथियार और नहीं बंधी बेल्ट, जानें फिर क्या हुआ

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में पंचायत चुनाव को लेकर जहां सभी विभाग अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं. वहीं पुलिस ने भी अपनी टीम के कील कांटे दुरुस्त करना शुरू कर दिए हैं
Uttar Pradesh Panchayat Election 2021: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में पंचायत चुनाव से पहले पुलिस की तैयारियों की पोल खुल गई, जब एसपी निरीक्षण के लिए पहुंचे तो पुलिसकर्मी न तो बेल्ट बांध पाए और उनके हथियारों से हाथ फिसलने लगे.
- News18 Uttar Pradesh
- Last Updated: February 23, 2021, 10:46 AM IST
बाराबंकी. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में पंचायत चुनाव को लेकर जहां सभी विभाग अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं. वहीं पुलिस ने भी अपनी टीम के कील कांटे दुरुस्त करना शुरू कर दिए हैं, मगर पहले ही निरीक्षण में पुलिस की तैयारियों की पोल खुल गई क्योंकि यहां पर तैनात पुलिसकर्मी न तो बेल्ट बांध पाए और एसपी को देखकर उनके हाथ ऐसे कैंपेन कि हथियारों से हाथ फिसलने लगे और वह नहीं खुले. यह सब देख कर एसपी की भौंहें तन गयी और पुलिसकर्मियों के चक्कर लगवा दिए.
बाराबंकी जनपद की थाना नगर कोतवाली में जब जिले के पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद निरीक्षण करने पहुंचे तो सबको यही लग रहा था कि हर बार की तरह रजिस्टर और हथियारों के रखरखाव को देखकर एसपी अपने निरीक्षण की ड्यूटी की इतिश्री कर लेंगे. मगर किसी को यह अन्दाजा ही नहीं था कि एसपी पूरी तैयारियों की रिहर्सल कराने वाले हैं.
एसपी ने दंगा नियंत्रण की किट जब पुलिसकर्मियों को पहनाई तो कई पुलिसकर्मियों के हाथों बेल्ट ही नहीं बंधी और जब हथियारों पर हाथ आजमाने की बात कही तो हथियार खुले ही नहीं. नाराज एसपी ने सजाके तौर पर पुलिसकर्मियों को डांट तो सुनाई ही साथ ही थाने के चक्कर लगाने का फरमान भी सुना दिया. बेबस पुलिसकर्मी एसपी के आदेश पर दौड़ते दिखाई दिए .
इस मौके पर बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आज नगर कोतवाली थाने का निरिक्षण किया गया है, जो कमियां थी उसके बारे में उन्हें बताया गया है. आगामी चुनाव, त्यौहारों और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है साथ ही सभी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों का ब्यौरा इकठ्ठा करना पाबन्द करने को कहा गया है. थाने में जो कमियां थी उस पर शीघ्र सुधार करने को कहा गया हैं.
बाराबंकी जनपद की थाना नगर कोतवाली में जब जिले के पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद निरीक्षण करने पहुंचे तो सबको यही लग रहा था कि हर बार की तरह रजिस्टर और हथियारों के रखरखाव को देखकर एसपी अपने निरीक्षण की ड्यूटी की इतिश्री कर लेंगे. मगर किसी को यह अन्दाजा ही नहीं था कि एसपी पूरी तैयारियों की रिहर्सल कराने वाले हैं.
एसपी ने दंगा नियंत्रण की किट जब पुलिसकर्मियों को पहनाई तो कई पुलिसकर्मियों के हाथों बेल्ट ही नहीं बंधी और जब हथियारों पर हाथ आजमाने की बात कही तो हथियार खुले ही नहीं. नाराज एसपी ने सजाके तौर पर पुलिसकर्मियों को डांट तो सुनाई ही साथ ही थाने के चक्कर लगाने का फरमान भी सुना दिया. बेबस पुलिसकर्मी एसपी के आदेश पर दौड़ते दिखाई दिए .
इस मौके पर बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आज नगर कोतवाली थाने का निरिक्षण किया गया है, जो कमियां थी उसके बारे में उन्हें बताया गया है. आगामी चुनाव, त्यौहारों और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है साथ ही सभी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों का ब्यौरा इकठ्ठा करना पाबन्द करने को कहा गया है. थाने में जो कमियां थी उस पर शीघ्र सुधार करने को कहा गया हैं.