होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Up Weather: यूपी के इन जिलों में 1 अप्रैल तक बारिश आंधी के साथ गिरेंगे ओले, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Up Weather: यूपी के इन जिलों में 1 अप्रैल तक बारिश आंधी के साथ गिरेंगे ओले, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बारिश के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी 
( सांकेतिक फोटो)

बारिश के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी ( सांकेतिक फोटो)

Up Weather: मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ अभी सक्रिय है, उसी के चलते लगातार ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट- अंजलि सिंह राजपूत
    लखनऊ. गुरुवार यानी 30 मार्च से लेकर एक अप्रैल तक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत दूसरे जिलों में आंधी बारिश के साथ ही ओले गिरने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी किया है. लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक 30 मार्च को प्रदेश के कुछ जिलों में आंधी बारिश की संभावना है जबकि 31 मार्च को अधिकांश जिलों में बारिश के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. इसके साथ ही कहीं-कहीं ओले भी गिरेंगे. एक अप्रैल को प्रदेश के कई जिलों में फिर से आंधी बारिश होगी.

    लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ अभी सक्रिय है, उसी के चलते लगातार मौसम में बदलाव हो रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि मौसम विभाग की ओर से इस बार किसानों के लिए भी एक सलाह जारी की गई है जिसमें उनसे निवेदन किया गया कि कृषि मंडियों और धान मंडियों में खुले में रखे हुए अनाज को सुरक्षित स्थान पर भेज दें ताकि उन्हें भीगने से बचाया जा सके. खुले आसमान में पक कर तैयार फसलों को भी ढकने की कोशिश करें या फिर सुरक्षित स्थान पर भंडारण कर दें.

    इन बिन्दुओं का भी रखें ध्यान
    उन्होंने बताया कि मेघ गर्जन आकाशीय बिजली चमकने के दौरान पेड़ और खंभों के साथ ही पानी के स्त्रोतों से दूर रहें. बारिश से बचने के लिए कभी भी खंभों के नीचे न खड़े हों. यही नहीं पेड़ के नीचे भी खड़े होने से बचें.

    आपके शहर से (लखनऊ)

    इन जिलों के लिए चेतावनी जारी
    लखीमपुर, पीलीभीत, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव, कानपुर, झांसी, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, चंदौली, वाराणसी, आजमगढ़, अंबेडकरनगर, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, बलिया, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव इसके साथ ही चंदौली, मिर्जापुर, जौनपुर, मऊ, बस्ती, औरैया के साथ ही लगभग प्रदेश के सभी जिलों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बदले हुए मौसम का असर देखने के लिए मिलेगा.

    Tags: IMD alert, UP Weather, UP weather alert

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें