केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने वाराणसी में बनने वाले रोपवे का वीडियो एनिमेशन शेयर किया.
वाराणसी. केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पूरे भारत में ढांचागत संरचना विकास पर विशेष ध्यान दे रही है. इसी क्रम में पीएम मोदी के नेतृत्व में काशी के इन्फ्रास्ट्रक्चर में भी खूब विकास किया जा रहा है. यातायात की सुविधाओं में भी एक तरह से क्रांति लाने का प्रयास है. वाराणसी दुनिया में रोपवे के जरिए आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने वाला तीसरा शहर बनने जा रहा है. इस प्रोजेक्ट को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह देश में सार्वजनिक परिवहन में पहली बार #Ropeway का प्रवेश हो रहा है. वाराणसी में 644 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे 3.85 किमी लंबे पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोप-वे की एक झलक दिखाता नितिन गडकरी द्वारा ट्वीट किया गया यह वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है.
वाराणसी में 644 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे 3.85 किमी लंबे पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोप-वे की एक झलक!
आधुनिक तकनीकी से बने इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास से देश को आत्मनिर्भर बनाने के माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के सपने को पूरा करने के लिए हम कटिबद्ध है।#Ropeway #GatiShakti pic.twitter.com/kpQzJgu1k0
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) March 28, 2023
वीडियो शेयर कर नितिन गडकरी ने लिखा, वाराणसी में 644 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे 3.85 किमी लंबे पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोप-वे की एक झलक! आधुनिक तकनीकी से बने इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास से देश को आत्मनिर्भर बनाने के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सपने को पूरा करने के लिए हम कटिबद्ध हैं.
बता दे कि बीते हफ्ते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन से गोदौलिया तक पैसेंजर रोपवे का शिलान्यास किया था. पहले चरण में दो साल की अवधि में पूरा होने वाले रोपवे की लंबाई 3.8 किलोमीटर होगी और इसे बनाने पर 644 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. रोपवे वाराणसी में सड़क से 50 मीटर ऊपर दौड़ेगा जिस पर दोनों दिशाओं में एक घंटे में 6000 लोग यात्रा कर सकेंगे.
.
Tags: Pm narendra modi, Union Minister Nitin Gadkari, UP news, Varanasi news