आधी रात को 2 बजे होटल आई थी आकांक्षा,फिर इंस्टा पर छलका दर्द
अभिषेक जायसवाल
वाराणसी: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत की खबर से हड़कंप मचा है. वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के एक होटल के कमरे में फंदे से आकांक्षा दुबे का शव मिला. पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या मान रही है. लेकिन आकांक्षा के मौत के पीछे कई राज है. शनिवार की रात आकांक्षा दुबे एक बर्थडे पार्टी में गई थी. रात करीब 2 बजे वो पार्टी से वापस होटल लौटी. इस दौरान उसके साथ कोई युवक भी था.
जानकारी के मुताबिक, ये युवक करीब 17 मिनट उसके साथ रहा. इस दौरान क्या हुआ ये जांच का विषय है. लेकिन इसी के बाद एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे अपने इंस्टा अकाउंट से लाइव भी हुई. इस दौरान वो फूट-फूट कर रोती नजर आई. इंस्टा पर आकांक्षा के रोने का वीडियो उनके कई फैन्स ने रिकॉर्ड कर लिया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.
पुलिस कर रही जांच
सारनाथ थानाध्यक्ष धर्मपाल सिंह ने बताया कि सभी पहलुओं को लेकर जांच जारी है. रात में आकांक्षा दुबे किस युवक के साथ होटल आई थी और किसके बर्थडे पार्टी में शामिल हुई थी इसका पता लगाया जा रहा है. पुलिस आकांक्षा के मोबाइल फोन को भी खंगाल रही है. उसे उम्मीद है कि इससे सुसाइड के राज से पर्दा उठ सकता है.
इंस्ट्राग्राम पर पोस्ट की थी दुःख भरी शायरी
आकांक्षा दुबे ने अपने इंस्टा एकाउंट के स्टोरी पर करीब 23 घण्टे पहले एक दुःख शायरी भी पोस्ट किया था. इस शायरी में ‘राह देखेंगे तेरी चाहे जमाना लग जाए, या तो आ जाए तू या हम ही ठिकाने लग जाए.’
.
Tags: Akanksha Dubey, Bhojpuri, Bhojpuri actor, Suicide attempt, Suicide Case, Uttar pradesh news, Varanasi news