रिपोर्ट- अभिषेक जायसवाल
वाराणसीः भोजपुरी एक्ट्रेस और मॉडल अकांक्षा दुबे (Actress Akanksha Dubey) मौत मामले में अब परिजनों का गुस्सा सड़कों पर देखने को मिल रहा है. घटना के 5 दिन बाद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज परिजन शुक्रवार को वाराणसी (Varanasi) के सारनाथ थाने पहुंचे और हंगामा किया. इस दौरान अकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने सारनाथ पुलिस पर भी बड़ा आरोप लगाया. मधु दुबे ने कहा कि थाना बिक गया है और अब पुलिस भी इस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है.
घटना से पहले आकांक्षा के कमरे में 17 मिनट तक संदीप था, लेकिन उसे भी पुलिस ने छोड़ दिया. समर सिंह और उसके भाई को भी पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि ये सुसाइड नहीं हत्या है जिसमे होटल का मैनेजर भी मिला हुआ है और पुलिस भी बिक गई है. हमारी मांग है कि तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी हो और आकांक्षा को न्याय मिलें.
सारनाथ थाने पर हंगामा
इन तमाम आरोपों के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस अकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे और उनके गांव के लोग सारनाथ थाने पर जमकर हंगामा किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की. बता दें कि मधु दुबे ने हाल में ही इस मामले में सीबीआई जांच की मांग भी योगी सरकार से की थी.
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
इस मामले में पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह सुसाइड ही है. एसीपी ज्ञान प्रकाश ने बताया कि उनके मां के तहरीर पर समर सिंह और उसके भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज है और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस की टीम पटना, मुंबई और आजमगढ़ सहित अन्य जगहों पर छापेमारी जारी है.
.
Tags: Akanksha Dubey, Bhojpuri Actress, UP news, UP police, Varanasi news, Varanasi Police, Yogi government
न शाहरुख-सलमान और न ही आमिर, ये थी भारत की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म, होश उड़ा देगा एक्टर का नाम
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'
ICC ने वर्ल्ड कप से पहले लिया फैसला, पाकिस्तान की टीम को भारत में आकर खेलना ही होगा, नहीं बचा कोई रास्ता!