होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Akanksha Dubey: आकांक्षा दुबे की मां का बड़ा आरोप, बोलीं- सिंगर समर सिंह और उसके भाई ने कराई है हत्या!

Akanksha Dubey: आकांक्षा दुबे की मां का बड़ा आरोप, बोलीं- सिंगर समर सिंह और उसके भाई ने कराई है हत्या!

Akanksha Dubey: आकांक्षा दुबे की मां ने सिंगर समर सिंह और उसके भाई पर हत्या का आरोप लगाया है.

Akanksha Dubey: आकांक्षा दुबे की मां ने सिंगर समर सिंह और उसके भाई पर हत्या का आरोप लगाया है.

Akanksha Dubey: भोजपुरी एक्ट्रेस और मॉडल आकांक्षा दुबे की मौत के बाद अब उनकी मां मधु दुबे ने सिंगर समर सिंह और उसके भाई ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल

वाराणसी. भोजपुरी एक्ट्रेस और मॉडल आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) ने रविवार को दुनिया को अलविदा कह दिया. वाराणसी के सारनाथ स्थित एक होटल में फंदे के सहारे आकांक्षा का शव लटकता हुआ मिला. वहीं, आकांक्षा की मौत के बाद अब उनकी मां मधु दुबे ने सिंगर समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह पर गम्भीर आरोप लगाए हैं. उन्‍होंने कहा कि संजय सिंह और उसके भाई ने 21 मार्च को आकांक्षा को जान से मरवाने की धमकी दी थी और 25 मार्च को उसने हत्या करा दी.

इतना ही नहीं आकांक्षा की मां ने ये भी आरोप लगाया कि समर सिंह लगातार आकांक्षा दुबे को टॉर्चर करता था और उसे काम के बदले पैसे भी नहीं देता था. इसके साथ ही किसी और के साथ काम नहीं करने का भी दबाव बनाता था. बता दें कि हाल में ही आकांक्षा दुबे ने सिंगर समर सिंह के साथ अपने रिश्तों का खुलासा किया था.

आपके शहर से (वाराणसी)

वाराणसी
वाराणसी

मुम्बई से वाराणसी आया परिवार
बहरहाल, रविवार की सुबह आकांक्षा दुबे की मौत की खबर सामने आने के बाद पुलिस ने उनके परिजनों को इसकी जानकारी दी थी. इसके बाद सोमवार की सुबह आकांक्षा दुबे के परिवार के लोग वाराणसी पहुंच गए. फिलहाल वाराणसी पुलिस आकांक्षा के शव का पोस्टमार्टम कराने में जुटी है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आएगा सच
एसीपी ज्ञान प्रकाश ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट सामने आने के बाद ही मौत की असली वजह साफ हो पाएगी. फिलहाल परिवार वाले और उनके करीबियों से बातचीत की जा रही है. ये आत्महत्या या हत्या इस एंगल से भी जांच जारी है. बता दें कि आकांक्षा दुबे का फोन भी कई राज खोल सकता है.

Tags: Akanksha Dubey, Bhojpuri Film Industry, Bhojpuri films, Varanasi news, Varanasi Police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें