बीएचयू प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह छात्रों को दी.
रिपोर्ट- अभिषेक जायसवाल
वाराणसी. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में छात्रों की हेल्थ पर इन दिनों अनजान खतरा मंडरा रहा है. राजा राम मोहन राय हॉस्टल के बाद अब दो और हॉस्टलों में भी छात्रों को आंखों में परेशानी की समस्या सामने आई है. ब्रजनाथ और मुना देवी हॉस्टल में भी छात्रों की आंखों में जलन के साथ उन्हें कई तरह की परेशानी है. जानकारी के मुताबिक दोनों हॉस्टलों में करीब 10 ऐसे छात्र हैं जिन्होंने आंखों पर वायरल अटैक की शिकायत की है. इसके पहले राय हॉस्टल में करीब 80 स्टूडेंट्स की आंखों में इंफेक्शन हुआ था और उन्हें देखने में समस्या आई थी.
बीएचयू में बढ़ते इस अनजान खतरें को लेकर अब छात्रों में गुस्सा है. विद्यार्थी परिषद के छात्र इसे विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही बता रहे हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बीएचयू इकाई के अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने बताया कि इस हॉस्टल में साफ सफाई व्यवस्था बेकार है, जिसके कारण लगातार छात्रों की आंखों में परेशानी हो रही है.
स्टूडेंट बोले, डॉक्टर कर रहे अलग अलग बात
राय हॉस्टल के पीड़ित छात्र अशोक डाबी ने बताया 14 मार्च से ही स्टूडेंट्स की आंखों में ऐसी समस्या थी. लेकिन उस समय हेल्थ सेंटर में इसे वायरल कंजक्टिवाइटिस बताया गया तो सर सुंदरलाल हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने छात्रों को इसे किसी वायरस का अटैक बताया. बीएचयू प्रशासन इसे वायरल कंजक्टिवाइटिस बता रही है. बीएचयू के पीआरओ राजेश सिंह ने बताया कि इसके लिए मेडिकल टीम गठित की गई है. स्टूडेंट्स का इलाज कर रहे है. इन्फेक्टेड छात्रों की सही संख्या की जानकारी ली जा रही है.
जारी की है एडवाइजरी
बता दें कि बीएचयू में बढ़ते इस अनजान खतरे को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने एडवाइजरी भी जारी की है. जिसके तहत छात्रों को उचित दूरी बनाए रखने के साथ और भी कई दिशा निर्देश दिए गए है. लेकिन बीएचयू में लगातार बढ़ते इस समस्या से छात्रों में ख़ौफ है.
.
Tags: Banaras Hindu University, Varanasi news
अब अमेरिका में 'द केरल स्टोरी' का डंका, लोगों में भारत से ज्यादा क्रेज, खास तैयारी कर फिल्म देखने पहुंच रहे लोग
WTC Final: 7 जून की तारीख बड़े खतरे से कम नहीं, गावस्कर ने वर्ल्ड कप में लंका लगाई, रोहित कैसे बचेंगे?
सौरव गांगुली या द्रविड़ नहीं! वीरेंद्र सहवाग ने इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को चुना एशिया का बेस्ट मिडिल ऑर्डर बैटर