उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) में लोक गीतों पर बवाल मचा है.गोरखपुर से सांसद और भोजपुरी कलाकार रवि किशन (Ravi kishan) के ‘यूपी में सब बा’ का जवाब भोजपुरी लोकगीत कलाकार नेहा सिंह राठौर ने ‘यूपी में का बा’ से दिया तो सोशल मीडिया पर संग्राम छिड़ गया है.सियासी गानों के सोशल मीडिया पर छिड़े घमासान के बीच वाराणसी (Varanasi) पहुंची लोकगीत गायिका नेहा सिंह राठौर ने एलान किया कि वो इसका दूसरा पार्ट भी जल्द ही रिलीज करेंगी और अपने गीतों के जरिए वो जनता के मुद्दे को उठाएंगी.
नेहा सिंह राठौर ने बताया कि जनता की प्रतिक्रिया पर सियासी दलों को इस तरह नहीं चिढ़ना चाहिए. सरकार न बहुत से काम किए है लेकिन कई मुद्दों पर वो फेल भी है.मैने अपने गीतों के जरिए उन्ही मुद्दों को उठाने का प्रयास किया है. उन्होंने आगे कहा कि इसी गंगा में अलकनंदा क्रूज भी चल रहा है और कोरोना के समय इसी गंगा में लोगो के शव बहते हुए भी देखा गया है. मेरे गाने में गाई गई चीजें सही है और जल्द ही जनता के मुद्दे को लेकर मैं इसका दूसरा पार्ट भी रिलीज करूंगी.
रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल-वाराणसी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: UP Chunav 2022, UP Election 2022, Varanasi news