भोजपुरी एक्ट्रेस आकांशा दुबे की सदिंग्ध मौत का मामला. (फाइल फोटो)
भदोही: भोजपुरी की मशहूर अभिनेत्री आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey Death Case) की मौत पर संस्पेस बना हुआ है. रविवार को वाराणसी के एक होटल में उसका शव मिला था. शुरुआत में सुसाइड की बात सामने आई है, लेकिन अब परिजनों ने बयान दिया है और पूरे मामले पर सवाल उठाए हैं. आकांक्षा की चाची ने मामले में जांच की मांग की है और कहा कि उनकी भतीजी आत्महत्या नहीं कर सकती. वह बहुत तेज और व्यावहारिक थी, अगर, उसके साथ किसी ने गलत किया है, तो दोषी को सजा मिलनी चाहिए. बता दें मौत से कुछ समय पहले आकांक्षा इंस्टाग्राम पर लाइव थी. छोटी सी वायरल लाइव वीडियो में वह बुरी तरह से रोती हुई दिखाई दे रही थी.
भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे मूल रूप से भदोही जिले के बरदहा गांव की रहनी वाली थी. उन्होंने पैतृक घर से ही कक्षा 7 तक की पढ़ाई निजी स्कूल में पूरी की. जिसके बाद वह अपने परिवार के साथ मुंबई शिफ्ट हो गई थी. आकांक्षा दो भाइयों में एकलौती बहन थी. करीब दस वर्ष पहले वह अपने परिवार के साथ मुंबई चली गई थी. उनके पिता मुंबई में फ्लोर मिल चलाते हैं, जबकि मां ग्रहणी है.
पति ने पत्नी को दी खौफनाक मौत, तड़प-तड़प कर मौत, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस मामले की छानबीन कर रही
आकांक्षा की मौत के बाद कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं. इसको लेकर आकांक्षा की चाची संगीता दुबे का बयान सामने आया है उन्होंने मामले में जांच की मांग करते हुए कहा कि उनकी भतीजी सुसाइड नहीं कर सकती. बहरहाल, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है जो कुछ भी सच्चाई होगी, वह सामने निकल कर जरूर आएगा.
आज होगा पोस्टमार्टम
इस पूरे मामले को पुलिस प्रथम दृष्टया सुसाइड ही मान रही है. लेकिन जैसे सबूत और गवाह सामने आ रहे है वो कुछ और ही इशारा कर रही है. एसीपी ज्ञान प्रकाश ने बताया की इस मामले में सभी पहलुओं पर जांच जारी है. उनके परिवार के लोग भी मुंबई से वाराणसी आ गए है और आज आकांक्षा के शव का पोस्टमार्टम भी होगा.
.
Tags: Bhadohi News, Crime News, UP news
सुनील गावस्कर ने WTC Final के लिए चुनी प्लेइंग XI, दोहरा शतक जड़ने वाले बैटर को किया बाहर! किसे दिया मौका?
डेटिंग रुमर के बीच पहली बार साथ दिखे नव्या नवेली-सिद्धांत, ट्विनिंग देख चौंके लोग, एक बोला- 'क्यूट जोड़ी है'
'आदिपुरुष' ने रिलीज से पहले कमा लिए 432 करोड़! बजट की 75 प्रतिशत हो गई कमाई, ओपनिंग डे पर इतना रहेगा कलेक्शन