होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /BHU Foundation Day: स्थापना दिवस पर निकली झांकी, फूहड़ भोजपुरी गानों पर फिर नाचे छात्र

BHU Foundation Day: स्थापना दिवस पर निकली झांकी, फूहड़ भोजपुरी गानों पर फिर नाचे छात्र

स्थापना दिवस पर बीएचयू के छात्रों का ये फूहड़ डांस अब विश्वविद्यालय की साख पर बट्टा भी लगा रहा है.गौरतलब है कि इसके पहले ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- अभिषेक जायसवाल

वाराणसी: सर्व विद्या की राजधानी कहे जाने वाले काशी हिंदू विश्वविद्यालय का 108वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. कोरोना के कारण दो साल बाद पूरे उत्साह के साथ विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस मना और झांकियां निकली गई . विश्वविद्यालय में निकली झांकियां जहां एक ओर बीएचयू के गौरवशाली इतिहास को बताया तो दूसरे तरफ इस दौरान स्टूडेंट्स भोजपुरी गाने में जमकर नाचते भी दिखे.

डीजे पर भोजपुरी गीत ‘लहरिया लुटा के राजा’ पर छात्र जमकर नाचते दिखे. भोजपुरी गाने पर स्टूडेंट्स का नाचने का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसके साथ ही लोग इसको लेकर तमाम तरह के कमेंट भी कर रहे हैं.

आपके शहर से (वाराणसी)

वाराणसी
वाराणसी

भोजपुरी गानों पर फिर हुआ विवाद 
स्थापना दिवस पर बीएचयू के छात्रों का ये फूहड़ डांस अब विश्वविद्यालय की साख पर बट्टा भी लगा रहा है.गौरतलब है की इसके पहले भी फूहड़ गानों पर यूनिवर्सिटी में बवाल हुआ था अभी वह मामला शांत भी नहीं हो सका था की नया विवाद शुरू हो गया.

स्वतंत्रता दिवस पर भी हुआ था वीडियो वायरल
स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान बीएचयू आईआईटी से शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आने के बाद बीएचयू प्रशासन में हड़कंप मच गया था । दरअसल बीएचयू आइआइटी में स्‍वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान तिरंगा झंडा फहराने के बाद देशभक्ति गीतों की जगह फूहड़ भोजपुरी गीत लाउडस्‍पीकर पर बजने लगे। इसके बाद सभी आइआइटियंस के फूहड़ गीतों पर डांस करने का वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दिया था .

इन थीम पर निकली झांकियां
बताते चलें कि यूनिवर्सिटी के स्थापना दिवस पर मालवीय भवन से झांकियों की प्रदर्शनी की शुरुआत हुई. इस दौरान शिक्षा और स्वास्थ्य की थीम पर सभी झांकियों को छात्रों द्वारा तैयार किया गया था. इसमें कला, विज्ञान, तकनीक, संस्कृति, योग, खेल भाषा, धर्म, दर्शन, साहित्य, लोक पर्व से जुड़े सभी विधाओं को दिखाया गया.

स्थापना स्थल पर हुई पूजा
झांकी से पहले विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुधीर जैन और रेक्टर प्रो. वीके शुक्ला ने विश्वविद्यालय के स्थापना स्थल पर वैदिक रीति-रिवाज से पूजा पाठ किया. उसके बाद स्थापना स्थल पर स्थित मां मंदिर में भी मंत्र गूंजे और पूजा हुआ. पूजा पाठ और झांकी के बाद विश्वविद्यालय में आरएसएस के स्वयंसेवको ने पथ संचरण भी किया.

Tags: BHU, Uttar Pradesh News Hindi, Varanasi news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें